निगम प्रशासन ने मृतक के परिजनों को आर्थिक व अन्य सहायता दी

in #news3 months ago

राजस्थान मेघवाल परिषद, जिला शाखा जोधपुर
प्रेस-विज्ञप्ति
निगम प्रशासन ने मृतक के परिजनों को आर्थिक व अन्य सहायता दी

गुरूवार 27 जून को जोधपुर में बरसात के पानी से गट्टर लाईन के खुले होल में डूबने से तगाराम मेघवाल की मृत्यु हो गई थी जिसका आज महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम करवाने हेतु तगाराम के परिजनों एवं समाज के गणमान्य लोगों ने निगम से आर्थिक सहायता, मृतक के परिवार में से एक व्यक्ति को संविदा पर नौकरी व अन्य मांग की। वार्ता हेतु नगर निगम दक्षिण महापौर वनीता सेठ पहुंची और मृतक के परिजनों को सांत्वना देते हुए परिवार के एक व्यक्ति को निगम में संविदा पर नौकरी व एक डेयरी बूथ की दुकान देने की घोषणा कर मृतक के पिता नरपतराम को 20 लाख रूपये का चैक सौंपा तथा 10 लाख रूपये और देने की घोषणा की, उसके बाद मृतक का पोस्टमार्टम कर शव को सौंपा गया।

महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में निगम व प्रशासन के आयुक्त सुमंगला, उपायुक्त सुधीर माथुर, एसडीएम त्यागी, तहसीलदार निम्बाराम, एडीएम द्वितीय, सम्पत मेघवाल, पार्षद सुरेश मेघवाल, महेंद्र मेघवाल, चैनाराम मेघवाल, कालूराम सोनेल, सोहनलाल लखानी कालूराम नायक, भोपालगढ विधायक गीतादेवी बरवड, पूर्व विधायक उम्मेदसिंह राठौड, पुखराज गर्ग, हीराराम गुलसट, पप्पाराम मेघवाल, इंद्रजीत गुडा, लक्ष्मणदास बाघराणा, आनंद पाल, पप्पाराम ऐपा, मोहनलाल कटारिया, दीपाराम केरू, उम्मेदसिंह भाटी, मांगीलाल खुडियाला, जगदीश बारूपाल, पुसाराम परिहार, सहित बडी संख्या में समाज के लोग मौजूद थे।