विश्व बाल श्रम निषेध दिवस

in #news2 years ago

विश्व बाल श्रम निषेध दिवसIMG-20220613-WA0012.jpg पर निकाली जागरूकता रैली

रविवार को विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर, अस्तु फाउंडेशन ओर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बैनर तले सेपियन्ट इंटरनेशनल स्कूल से महाराणा प्रताप चौराहे तक जागरूकता रैली निकाल कर बाल श्रम रोकने के लिये जागरूक किया ओर इस अवसर पर जन प्रतिनिधियों, शिक्षकों ओर आम नागरिको ने भी अपनी राय रखी, विधिक सलाहकार मांगीलाल जी तंवर ने बताया कि बाल श्रम जैसे अपराध को रोकने में सहयोग करे, ओर इस प्रकार की घटना कई होती दिखाई दे तो उन्हें रोके, इस मौके पर स्थानीय पार्षद ओमा चौधरी, सरपंच संघ अध्यक्ष किशोर चौधरी, पार्षद भरत राव, स्कूल संचालक लक्ष्मण जी सीरवी, अस्तु फाउंडेशन के संस्थापक कैलाश पंवार, महेन्द्र चौधरी, यक्षिका गुर्जर, योगेश्वरी आर्य, परिणीती आर्य, राकेश परिहार, प्रेम सीरवी, अंशिका सोलंकी, निखिल, विमलेश, जोगेंद सिंह, कपिल बारेसा, हेमन्त चौहान, आदि मौजूद थे।IMG-20220613-WA0008.jpg

Sort:  

बाल श्रम रोकथाम जरुरी है