रीट परीक्षा में जांच के नाम पर आस्था से खिलवाड़ के विरोध में विप्र फॉउन्डेशन

in #news2 years ago

रीट परीक्षा में जांच के नाम पर आस्था से खिलवाड़ के विरोध में विप्र फॉउन्डेशन
IMG_20220727_161734.jpg
राजसमन्द । 24 जुलाई को राजस्थान सरकार द्वारा आयोजित रीट परीक्षा में जांच के नाम पर पुलिसकर्मियों द्वारा शशिकांत दीक्षित के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में आज विप्र फॉउन्डेशन राजसमन्द की ओर विरोध प्रदर्शन करते हुए दोषी पुलिस वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही
करने व भविष्य में ऐसी घटना दुबारा न हो इसको लेकर राज्यपाल के नाम पुलिस अधीक्षक व जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपा ।
हालांकि दोषी पुलिसकर्मियों पर जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पहले लाइन हाजिर कर दिया है मामले की जांच की जा रही हैं ।

क्या पूरा मामला

शशिकांत दीक्षित 24 जुलाई को रीट की परीक्षा देने के लिए निर्धारित सेंटर उपनगर उच्च माध्यमिक स्कूल धोइंदा पहुचा । वहा पहुचने पर गेट पर खड़े पुलिस वालों ने शशिकांत को जनेऊ ओर सिर की शिखा ( चोटी ) खोलने कहा इस पर दीक्षित ने पुलिस कर्मियों के सामने गिड़गड़ाते हुए अपनी हिन्दू आस्था का हवाला देते हुए कहा कि जनेऊ एक बार धारण करने के बाद उतरा नही जाता पर पुलिस वालों ने शशिकांत की एक नही सुनी उल्टा उसको धमकाते हुए कहा कि शिखा (चोटी) नही खोली तो काट देगे । अंत मे दीक्षित को पुलिसकर्मियों की बात मानते हुए उनके आदेश की पालना करनी पड़ी । इस घटना से शशिकांत के साथ सकल हिन्दू समाज काफी आहत हुआ है और गहलोत सरकार की तुष्टिकरण की नीति आरोप लगाते हुए हिन्दू धर्म का अपमान बताया