नेत्र जांच शिविर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व सदर तहसीलदार ने आंखों का कराया चेकअप

in #news2 years ago

गोरखपुर। सदर तहसील सभागार में निशुल्क नेत्र जांच शिविर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना के निर्देश पर सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह ने राज आई हॉस्पिटल द्वारा आयोजित करा कर सदर तहसील के 200 से अधिक कर्मचारियों का निशुल्क नेत्र जांच करवाया। निशुल्क जांच शिविर में दर्जनों मरीजों ने आंख से संबंधित आंख का लाल होना, आंख से पानी गिरना, आंखों से कम दिखाई देना, मोतियाबिंद, काला मोतियाबिंद आदि रोग चश्मा जांच भी कराया। आज बुधवार सदर तहसील सभागार में निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना के निर्देश पर सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह ने राज आई हॉस्पिटल की ओर से आयोजित करवाया था जिसमें 200 से अधिक सदर तहसील के कर्मचारियों ने अपने आखों का चेकअप करवाया जहां ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह अपने आंखों का चेकअप करवाएं तत्पश्चात सदर तहसील के 200 से अधिक कर्मचारियों ने बारी-बारी से अपने आंखों का चेकअप कराया ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ एसडीएम सदर कुलदीप मीना का एक ही उद्देश्य रहा कि हमारे कर्मचारी स्वस्थ आंखों से उनके पास आए हुए प्रपत्र और प्रार्थना पत्रों को सही तरीके से पढ़ कर समस्याओं का निदान सही तरीके से कर सकें समया अभाव के कारण कर्मचारी गण अस्पतालों में अपने आंखों का इलाज नहीं करा पा रहे थे जिसके लिए एक छत के नीचे एक साथ समस्त कर्मचारियों के आंखों का इलाज एक ही दिन हो जाए सदर तहसीलदार को प्रेरित किया सदर तहसीलदार विकास कुमार सिंह ने राज आई हॉस्पिटल से संपर्क कर निशुल्क नेत्र शिविर सदर तहसील सभागार में आयोजित करा कर सदर तहसील के समस्त कर्मचारियों लेखपाल कानूनगो के आंखों का जांच करवा कर चश्मा दावा वितरण कराने का कार्य किया जिन कर्मचारियों आंखों में अन्य किसी प्रकार की दिक्कत थे उन्हें राज आई हॉस्पिटल पर बुलाकर निशुल्क जांच करने के लिए डॉक्टरों ने सलाह दिया।

Sort:  

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead

wortheum Like, comment and follow the news of all the friends connected in me and go ahead