जैसलमेर में तेलंगाना के CID डीजी की गाड़ी पलटी, पत्नी की मौत

in #news2 years ago

जैसलमेर में तेलंगाना के CID डीजी की गाड़ी पलटी, पत्नी की मौत, घूमने आए थे

जैसलमेर घूमने आए तेलंगाना सीआईडी के डीजी गोविंद सिंह की गाड़ी का सोमवार को एक्सीडेंट हो गया। आईपीएस अधिकारी जिस एसयूवी में थे, वो रामगढ़-तनोट रोड पर पलट गई। गोविंद सिंह की पत्नी शीला सिंह की दुर्घटना में मौत हो गई। उनका ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि डीजी और उनके गनमैन मामूली रूप से घायल हो गए। घटना की जानकारी मिलने पर रामगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची तथा बीएसएफ की एम्बुलेंस में जैसलमेर लाया गया। जैसलमेर के जवाहिर अस्पताल में ड्राइवर को एडमिट किया गया, वहीं गोविंद सिंह इलाज के बाद रामगढ़ लौटे। बताया जा रहा है, तनोट रोड पर घंटियाली के पास बेकाबू होकर गाड़ी के पलटने से हादसा हुआ। तनोट से दर्शन कर लौट रही कार बेकाबू होकर पलटी... पुलिस के मुताबिक, तनोट माता के दर्शन कर लौट रहे तेलंगाना सीआईडी के डीजी की कार सोमवार को बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तनोट माता के दर्शन और सीमा चौकियों का भ्रमण करने के बाद तेलंगाना के सीआईडी-डीजी गोविंद सिंह अपनी पत्नी शीला सिंह व गनमैन महेंद्र कुमार के साथ लौट रहे थे। तनोट से करीब चार किमी दूर डीजी की गाड़ी बेकाबू होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे गाड़ी में बैठे डीजी गोविंद सिंह और गनमैन को मामूली चोट आई। वहीं, डीजी की पत्नी शीला सिंह और ड्राइवर विजेंद्र जाखड़ को गंभीर घायल होने पर बीएसएफ की 166 बटालियन की एंबुलेंस में रामगढ़ सीएचसी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने शीला सिंह को मृत घोषित कर दिया। वहीं ड्राइवर विजेंद्र जाखड़ को प्राथमिक उपचार देकर जैसलमेर रेफर किया गया। घटना की जानकारी मिलने के साथ ही तनोट चौकी प्रभारी जेठूदान जाब्ता के साथ मौके पर पहुंचे

Sort:  

Please like my post

Please like my post