बघाड़ में पांच गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई

in #news2 years ago

∆- ग्राम प्रधान, आंगनवाड़ी और यूनिसेफ प्रतिनिधियों की मौजूदगी में हुआ रस्म

, गोरखपुर। विकास खण्ड सरदारनगर के ग्राम पंचायत बघाड़ में गोद भराई दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में पांच गर्भवती महिलाओं का गोद भराई रस्म अदा किया गया। इस दौरान उनको गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों और खानपान के बारे में जानकारी दी गयी।
आंगनबाड़ी द्वारा बघाड़ में आयोजित गोद भराई कार्यक्रम में गुड़िया देवी, इंद्रावती देवी, निर्मला देवी, पूनम देवी और पूनम शर्मा की गोद भराई की गई। इस अवसर पर यूनिसेफ के जिला प्रतिनिधि डॉक्टर हसन फहीम ने गर्भवती व धात्री महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। खानपान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि गर्भावस्था के दौरान हरी सब्जियों, गुड़, मूंगफली, केला, चुकंदर, लौकी, मूंग, कद्दू, टमाटर, पालक, सहित अन्य पोषक तत्वों वाली सब्जियों का भरपूर सेवन करना चाहिए। पौष्टिक आहार लेने से जच्चा बच्चा दोनो स्वस्थ रहते हैं। प्रसव से पूर्व समय समय पर जांच अवश्य करावें। आयरन और कैल्शियम का प्रयोग जरूर करें। इसके अलावा आयोडीन युक्त नमक का सेवन करें। उक्त अवसर पर ग्राम प्रधान गौरी देवी, प्रधान प्रतिनिधि अजीत, यूनिसेफ के ब्लाक प्रतिनिधि भारत शुक्ला, आंगनबाड़ी की मुख्य सेविका मिथिलेश राय, आंगनबाड़ी से गीता पटेल, विद्यावती देवी, अंजनी पटवा, अर्चना देवी, किरन सिंह, आशा गायत्री, रम्भा, सरोज सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।