रानी लक्ष्मीबाई और इंदिरा गांधी की जयंती पर हुआ कार्यक्रम

in #news2 years ago

∆- प्रताप नारायण सिंह जनता इंटर कालेज बरही में आयोजित हुआ कार्यक्रम

Gorakhpur चौरीचौरा। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने त्याग और बलिदान से देश का गौरव बढ़ाया। उनका व्यक्तित्व हमारे लिए अनुकरणीय है।
उक्त बातें प्रताप नारायण सिंह जनता इंटर कालेज बरही में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न इंदिरा गांधी एवं मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन के जन्म दिवस पर कालेज के प्रभारी डॉ. रमेश कुमार त्रिपाठी ने कही। उन्होंने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई ने अपने शौर्य और पराक्रम से अंग्रेजों के छक्के छुड़ा दिए थे। मात्र 29 साल की आयु में ही अपने प्राणों की आहुति देने वाली रानी लक्ष्मीबाई ने भारतीय इतिहास में रक्त रंजित स्वर्णिम इतिहास लिख दिया। इंदिरा गांधी ने भारत की एकता और अखंडता के लिए अपने प्राण गंवा दिए। जबकि मिस यूनिवर्स ने सुष्मिता सेन ने यह जता दिया कि लड़कियां भी सपना देख सकती हैं। ये तीनो महिलाएं अलग अलग क्षेत्रों में महिला सशक्तिकरण का प्रमाण हैं। जिन्होंने अपने नेतृत्व और आत्मविश्वास से अपने नाम और काम की गहरी छाप छोड़ी है। कार्यक्रम के दौरान कालेज के सभी शिक्षक, कर्मचारी व छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।