चौक पूरन कला पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

in #news2 years ago

गोरखपुर। इन्टैक गोरखपुर चैप्टर द्वारा स्थानीय विलुप्त प्राय चौक पूरन कला पर एकदिवसीय कार्यशाला का सोमवार को भगवती कन्या इन्टर कालेज में आयोजन किया गया।सहसंयोजक अचिंत्य लहरी ने कहा भारतीय सांस्कृतिक निधि जिसको इन्टैक भी कहते हैं।यूनेस्को से मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय संस्था है जो हमारी धरोहर और संस्कृति के संरक्षण तथा जागरूकता पर समर्पित है। मुख्य अतिथि प्रो कुमुद सिंह गोरखपुर विश्वविद्यालय गोरखपुर व प्रो निशा जायसवाल इसमें निर्णायक के रूप में उपस्थित हुईं। मृदुला श्रीवास्तव ने

चौक पूरने की कला की विशेषता के बारे में बताया।जिसमें उन्होनें बच्चियों को चौक बनाकर प्रशिक्षित कर बताया कि हर मौके पर अलग अलग ढंग का चौक पूरने की परंपरा है। विवाह का चौक दशहरा एकादशी पूर्णिमा का चौक इत्यादि। अलग-अलग तरह के चौक पूरने की कला सिखाई गई। इस चौक पूरने की कला में प्रतियोगिता आयोजित किया गया । छात्राओं का उत्साह और उमंग दर्शनीय था।इन्टैक का उद्देश्य है कि जो भी विलुप्त प्रायः कलाएँ हैं जो हमारी संस्कृति है। हमारी धरोहर है।इसके प्रति जो हमारे युवा है जो हमारे कल का भविष्य हैं उनको इसके बारे में जागरूक किया जाए। जिससे हमारी संस्कृति और हमारी धरोहर आगे की पीढ़ियों से अगली पीढ़ियों तक हस्तांतरित होती रहे और हमारी अमूल्य कला संरक्षित रहे। प्रतियोगिता में विजेताओं इन्टैक गोरखपुर अध्याय द्वारा प्रमाणपत्र तथा अल्पाहार दिया गया।कार्यक्रम के अंत में प्रथानाचार्या रीना सिंह इंटेक द्वारा किए जा रहे कार्यक्रम की सराहना एवं धन्यवाद ज्ञापन किया।कार्यक्रम में संयोजक महावीर कन्दोई अचिन्त्य लाहिड़ी इन्टैक के आजीवन सदस्य कनक हरि अग्रवाल सूर्य कुमार त्रिपाठी शिवेन्द्र विक्रम सिंह आर एम त्रिपाठी एल एन मालवीय इत्यादि लोग मौजूद रहे।