बाढ़ पीड़ितों को भोजन बिस्किट  किया गया वितरण

in #news2 years ago

गोरखपुर। जिनकी याद में चंद्राश चन्द्रांश फाउंडेशन चलाया जाता है उसका (चांदनी) की पुण्य तिथि है 12 साल हो गए पर उसकी यादें और चंद्रांश फाउंडेशन के नाम से जिंदा है। जो हजारों लोगो की मुस्कान का कारण है।उनके पुण्य तिथि पर राम लाल कशौधन और मती यशोदा द्वारा एक कुंतल चावल का सहयोग मिला है।जिससे आज 3000 पैकेट भोजन का वितरण बाढ़ से प्रभावित लोगो के बीच वितरण होगा।वही लगातार तीसरे दिन 3000 पैकेट भोजन सनेतरी पैड बिस्किट पानी मोमबत्ती माचिस और जरूरत के समान के साथ हम बिसरा परनई रामामऊ नई बस्ती गांवो में अपने तीन अलग अलग टीमों के साथ जरूरत मंद लोगो के साथ पहुंचे बहुत सारे साथियों को चोट भी लगी पानी में घुसने के वजह लेकिन हमारी टीम ने साथ नही छोड़ा और शाम 6 बजे तक हम लोगो में जरूरत का समान भेज पाए।फाउंडेशन के अध्यक्ष पंकज कुमार गुप्ता व फाउंडेशन के सदस्य-उपाध्यक्ष रजत वर्मा सचिव परशुराम(राज)सोनकर कोषाअध्यक्ष मुकेश जायसवाल महामंत्री आकाश अग्रवाल शमीम अहमद रामबाबू जायसवाल मनीष जायसवाल संदीप मोदनवाल नीरज मौर्या किसन वर्मा अनिकेत प्रजापति संतोष चौरसिया जीतेन्द्र यादव अनिल सोनकर नितीश कुमार गौरव तिवारी धर्मवीर बलराम वीरेंद्र मौर्य बलराम मौर्या नरेन्द्र मौर्या अजय राव आकाश बलराम आर्यन कुमार प्रदीप गुप्ता राजू यादव सहित आदि लोगो मौजूद रहे।

Sort:  

Good work