चार दिन में ओएचई वायर चोरी गैंग का खुलासा*

in #news2 years ago

IMG-20220611-WA0015.jpgजोधपुर।
रेलवे सुरक्षा बल, भगत की कोठी ने बोमादड़ा व राजकीयावास मध्य स्टेशन पर हुई ओएचई केबल चोरी गैंग का चार दिनों में खुलासा कर बड़ी सफलता हासिल की है। एफआईआर में बताया गया कि अज्ञात व्यक्तियों ने चालू विद्युत प्रवाह 25 हजार वोल्ट की लाइन से वायर काटकर चोरी कर ली है।उपरोक्त चोरी की घटना 5 जून की बताई जा रही है।वरिष्ठ सुरक्षा आयुक्त ने संम्भाली कमान:-* इलेक्ट्रिक ट्रेनों की बिछ रही लाइनों पर चोरों की विशेष नजर से ओएचई केबल चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं। इस अज्ञात मामले के खुलासे के लिए वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त जोधपुर अनुराग मीणा ने विशेष कमेटी बनाकर चोरों को दबोच लिया। जाँच दल में आरपीएफ निरीक्षक भगत की कोठी सुभाष बिश्नोई, उपनिरीक्षक यात्री सुरक्षा लिखमाराम, उप निरीक्षक प्रभारी सीआई बी जोधपुर कवर लाल बिश्नोई, हैड कांस्टेबल संजय बिश्नोई, कॉन्स्टेबल महेंद्र चौधरी की टीम का गठन कर प्रकरण खुलासे हेतु निर्देश दिए गए। निर्देशानुसार टीम ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया। घटनास्थल पर वायर काटने में प्रयुक्त आरी ब्लेड जॉनसन गोल्ड कंपनी की, 3 बांस ,पाली क्षेत्र निर्मित पानी की बोतल, व माचिस मिले। जिसको आधार मानकर जांच की तो घटनास्थल के आसपास स्थित मारवाड़ , सोजत व पाली शहर में स्थित करीब चार सौ हार्डवेयर की दुकानों व 25 बांस की दुकानों को चेक किया गया। करीब 4 सौ 50 सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया। जिसमें पाली स्थित दुकान हार्डवेयर गणेश हार्डवेयर पर घटना के 5 घंटे पूर्व घटनास्थल पर मिली जॉनसन गोल्ड मार्क की आरी हज्जा ब्लेड खरीद कर ले जाना पाया। दुकान पर लगे कैमरों को चेक किया तो शाम को करीब 7 बजे दो व्यक्ति घटनास्थल पर मिली जॉनसन ब्लेड यू फ्रेम खरीदते हुए मिले। जिनको लेकर वीडियो फुटेज के आधार पर हुलिया व कपड़े तस्दीक किया। जिसके आधार पर स्पष्ट फुटेज प्राप्त करने के लिए के आसपास स्थित पेट्रोल पंप से स्पष्ट फुटेज उक्त व्यक्तियों के लिए इन वीडियो फुटेज को आधार फुटेज को आसपास व पाली क्षेत्र के मुखबिरों को हिदायत देकर शेयर किए चेहरों को सूचनाओं के आधार पर तस्दीक करने पर दोनों की पहचान शंकर लाल शंकरिया पुत्र सुखाराम राम, उम्र 25 वर्ष जाति बावरी, गांव सरदार समंद तहसील सोजत जिला पाली व दूसरा व्यक्ति हंसराज उर्फ हसिया पुत्र जवान राम उम्र 28 वर्ष जाति बावरी निवासी गांव सरदार समंद तहसील सोजत जिला पाली के रूप में हुई। जिसकी सुराग रस्सी कर गांव आंकड़ा वास के पास स्थित बांडी नदी एरिया से दस्तयाब किया। पूछताछ के बाद दोनों ने वारदात करना स्वीकार किया। पूछताछ करने पर पर वारदात उपरोक्त में अन्य आरोपी ढगला राम पुत्र भंवर लाल उम्र 28 वर्ष गांव खारड़ी तहसील मारवाड़ पीएस मारवाड़ व वह उक्त चोरी किए गए वायर को घटनास्थल के आसपास सामने आकर खरीदने वाले दो अन्य आरोपी दीपा राम उर्फ दीपू पुत्र भीमाराम जाति हरिजन उम्र 28 वर्ष, गांव राजकीयावास तहसील मारवाड़ जिला पाली व सुरेंद्र उर्फ पिंटू पुखाराम उम्र 20 वर्ष जाति खटीक राजकीयावास तहसील मारवाड़ जिला पाली होना बताया। आरोपियों के मोबाइल नंबर पता कर सीडीआर प्राप्त कर सीडीआर के आधार पर आधार पर वह मुखबिर खास की सूचना पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ करने के दौरान वारदात वह जुर्म स्वीकार किया व पूछताछ कर आरोपियों की निशानदेही पर राजकीयवास व आंकड़ा वास जाने वाले रास्ते मैं बांडी नदी की रपट के पास से रेत में दबाया हुआ चोरी ओएचई तांबे का तार रेत .निकालकर बरामद किया। आरोपियों ने घटना के संबंध में हार्डवेयर की दुकान से आरी ब्लेड जॉनसन गोल्ड मार्क खरीदने के फुटेज सामने आने पर पकड़े जाने के डर से चोरी किए गए तांबे के तार को बांडी नदी के भराव क्षेत्र की जमीन में गाड़ दिया। चोरी किया गया संपूर्ण ओएचई तांबे का तार लगभग सौ मीटर आरोपियों की निशानदेही पर बांडी नदी से बरामद किया।

Sort:  

Good