कुड़ी हाउसिंग बोर्ड तेजल की कीमत को सेक्टर 2 वासियों ने सड़क पर कई घंटों तक प्रदर्शन किया

in #news2 years ago

IMG_20220605_081108_2.jpgजलदाय विभाग के खिलाफ नारेबाजी की प्रदर्शन करने वालों का कहना था पिछले लंबे समय से पानी की किल्लत चल रही है ऐसे क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है जलदाय विभाग को कई बार अवगत किया गया था जलदाय विभाग को ऐसे में मजबूर होकर क्षेत्रवासियों ने आंदोलन किया प्रदर्शन की जानकारी मिलने पर कुड़ी थाना मौके पर पहुंच गया लोगों को समझाइश किया गया और जलदाय विभाग के जरिए शाम तक पानी आने का आश्वासन दिया और क्षेत्रवासियों ने कहा पुलिसकर्मी को यदि शाम को पानी नहीं आने पर हम फिर से आंदोलन और चक्का जाम कर देंगे सड़क पर खड़े होकर कि पानी की समस्या लंबे समय से चल रही है बार-बार हम इनको बोलते हैं और बार-बार यह जल्द आए अधिकारी इग्नोर करते हैं कुड़ी भगतासनी के उपसरपंच वह सरपंच को भी कई बार अवगत किया गया था मौके पर यह आकर जलदाय विभाग के अधिकारी को दिखाई जाता था उनका यह कहना था कहां यह काम जल्द से जल्द हो जाएगा

Sort:  

जल है तो हम हैं जल नहीं तो हम नहीं