हाइवे पर सर्वे से बनेगी रणनीति, ऑपरेशनल सड़क सुरक्षा ऑडिट कमेटी का गठन

in #news2 years ago

सड़क हादसों को रोकने के लिए अजमेर जिले में बड़ी कवायद शुरू की गई है। सड़क हादसों पर रोक, कारण, वाहन चालकों का व्यवहार, चिकित्सा सुविधा एवं अन्य उपायों पर सर्वे और कार्यवाही के लिए जिले में ऑपरेशनल सड़क सुरक्षा ऑडिट कमेटी का गठन किया गया है। प्रादेशिक परिवहन अधिकारी की अध्यक्षता वाली यह कमेटी जिले से गुजरने वाले पांच प्रमुख राजमार्गों पर सर्वे शुरू करेगी। इसमें विभिन्न एजेंसियों का सहयोग लिया जाएगा। ऑपरेशनल सड़क सुरक्षा ऑडिट कमेटी की पहली बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर अंश दीप की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार अजमेर में आयोजित की गई। बैठक में नोडल अधिकारी डॉ. वीरेन्द्र सिंह राठौड़, प्रादेशिक परिवहन अधिकारी, अजमेर ने पावरपाईन्ट प्रजेन्टेशन के माध्यम से ऑपरेशनल ऑडिट की कार्य योजना प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा सड़क हादसों को रोकने के लिए प्रभावी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। इन निर्देशों की पालना में अजमेर जिले में पायलेट प्रोजक्ट के तहत कार्यवाही शुरू की गई है। d834b379-99ad-4fd0-92c2-fea75345e3a6_1654001418.webp