मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर इकराम अंसारी नमक व्यक्ति से करी लाखो की ठगी।

in #news2 years ago

मंत्रालय में नौकरी लगवाने के नाम पर माया दुबे ने कि लाखों की ठगी।
उत्तम नगर में के रहने वाले इकराम अंसारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी जिसमें उन्होंने बताया कि करोना काल में 1 साल पहले जब वह नौकरी की तलाश में घूम रहा है तो अंसारी की मुलाकात गायत्री से हुई और गायत्री ने उसे माया दुबे से मिलवाया माया दुबे ने कहा कि मैं मंत्रालय में नौकरी लगवाने का काम करती हूं और मेरी सीनियर ऑफिसर रवि दुग्गल मंत्रालय में सीनियर पोस्ट पर ऑफिसर है और मैं उन्हीं के जरिए मंत्रालय में नौकरी लग जाती हूं तब माया की बात पर इकराम को विश्वास हो गया तो माया दुबे ने 2.50 लाख की डिमांड की लेकिन फिर सारा मामला 1.30 लाख में तय हुआ इकराम ने माया के अकाउंट में सारा पैसा ट्रांसफर किया कुछ महीने बाद माया ने एक प्राइवेट कंपनी में 28 हजार महीने की नौकरी इकराम को दिलवा दी लेकिन दो महीने बाद एक राम को नौकरी से बिना सैलरी दिए नौकरी से निकाल दिया गया जब इकराम अपने पैसे मांगने माया दुबे के ऑफिस नरेला पहुंचा तो माया दुबे धमकियां देने लगी और बलात्कार के केस में फंसाने की बात करने लगी एक राम ने उत्तम नगर थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई लेकिन बिना कोई कार्यवाही किए केस बवाना थाने में ट्रांसफर कर दिया गया लेकिन अभी तक भी कोई कार्रवाई पुलिस प्रशासन की तरफ से नहीं की गई है तो हार थक कर मीडिया का सहारा ले लिया अब देखना यह है कि क्या पुलिस प्रशासन माया दुबे के खिलाफ कार्रवाई करेगी।