एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी

in #newslast year

आगरा। मंगलवार को अकबरा निवासी काले सिंह की पत्नि के अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई 108 नंबर पर कॉल कर एम्बुलेंस को बुलाया इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले ही रास्ते में महिला ने एंबुलेंस में बच्चे को जन्म दिया जहां जच्चा और बच्चा दोनों स्वास्थ्य हैं।
रुनकता की एंबुलेंस (108) UP 32 BG 9520 को सुबह 04:52 बजे प्रसव पीड़ा के लिए एंबुलेंस हेतु कॉल आया, जिसमें गांव अकबरा तथा कॉलर नाम काले बताया। तभी ड्यूटी पर तैनात पायलट प्रमोद कुमार ने एंबुलेंस को बिना देरी किए गांव में पहुंचाया। जैसे ही महिला को लेकर गाड़ी गांव से निकली तो रास्ते में रेलवे के पुल के पास रुनकता पहुची, पिंकी देवी को तेजी से प्रसव पीड़ा होने पर, एंबुलेंस में तैनात ईएमटी विमल प्रकाश ने एंबुलेंस को सड़क के किनारे रुकवाया तथा सुरक्षित प्रसव कराया, प्रसव के दौरान महिला ने 05:35 पर एक बेटी को जन्म दिया, बाद में जच्चा ,बच्चा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र अछनेरा आगरा में लवी स्टाफ की देखरेख में भर्ती कराया।

IMG-20230808-WA0026.jpg