पुलिस ने सुरक्षा को लेकर व्यापारियों की बैठक में कई बिंदुओं पर की चर्चा

in #news2 years ago

IMG_20221114_192900.jpgऔरैया। पुलिस अधीक्षक चारू निगम के निर्देशन में कस्बे के व्यापारियों की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर कोतवाली में बैठक की गई। जिसमें प्रभारी निरीक्षक के द्वारा व्यापारियों से सुरक्षा को लेकर जहां चर्चा की गई, वहीं उन्हें भरोसा भी दिया गया।
कोतवाली बिधूना में प्रभारी निरीक्षक जीवाराम एवं क्राइम इंस्पेक्टर श्रीकेश भारती के कोतवाली में व्यापारियों की बैठक की गई। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था के साथ संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखने के अलावा कस्बे के प्रमुख प्वाइंटों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं सड़क सुरक्षा को लेकर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक जीवाराम ने व्यापारियों से कहा कि उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह गंभीर है। साथ ही उन्होंने व्यापारियों से यह भी कहा कि यदि उन्हें व्यापार के दौरान किसी प्रकार की सुरक्षा को लेकर समस्या आती है तो वह तत्काल पुलिस को सूचना दें। वही क्राइम इंस्पेक्टर श्रीकेश भारती ने कहा की पुलिस व्यापारियों की सुरक्षा को लेकर 24 घंटे उनकी मदद के लिए खड़ी है। बैठक में कस्बे के व्यापार मंडल के अध्यक्ष सोमेंद्र पोरवाल, बंटू गुप्ता, हरी बाबू, रंगीला पोरवाल, नवल किशोर, संजीव पोरवाल आदि व्यापारी गण मौजूद रहे।