परेशान लोगों ने किया बिजली दफ्तर का घेराव

in #news2 years ago

औरैया। सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत इंडियन चौकी के समीप स्थित रखें ट्रांसफार्मर के आये दिन फुकने से मोहल्ले के लोग बिजली संकट से जूझ रहे हैं। इससे नाराज होकर गुरुवार को मोहल्ले के लोगों ने बिजली दफ्तर का घेराव किया और हंगामा काटा। इस दौरान उन्होंने विभाग के सहायक अभियंता से बात कर शीघ्र समस्या का निस्तारण कराए जाने की मांग की। वहीं अधिकारियों द्वारा समस्या का त्वरित निस्तारण कराए जाने की बात कही है। IMG_20220527_202713.jpgइंडियन आयल तिराहे के समीप स्थिति निवासी बादशाह राजपूत ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके मोहल्ले में रखा ढाई सौ केवीए का ट्रांसफार्मर 24 मई को फुक गया था। विभाग के अधिकारियों द्वारा 25 मई को ट्रांसफार्मर को नया रखवा दिया गया। शाम को विधुत सप्लाई चालू की गई और सुबह दूसरे दिन 7 बजे फिर से ट्रांसफार्मर फुक गया। वही बताया कि उन्हें दिन में 4 या 5 घंटे ही बिजली मिल पाती है। इस भीषण गर्मी में वह लोग परेशान हो गए हैं और पानी का संकट बढ़ गया है। बताया कि इसी की शिकायत दर्ज कराने के लिए वह लोग विभाग कार्यालय पहुंचे। जहां पर उन्होंने सहायक अभियंता से बात करते हुए समस्या का निस्तारण कराए जाने की मांग की। वही विभाग के अधिकारी महेन्द्र सिंह ने त्वरित निस्तारण कराने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान मुख्य रूप से रामानंद चौबे, श्यामबाबू बाजपेई, धर्मेंद्र राजपूत, अनुप पांडे, विमलेश दुबे के अलावा कुलदीप शुक्ला सहित दो दर्जन से अधिक लोग मौजूद रहे।IMG_20220527_202713.jpg