एएसपी ने सीसीटीवी कैमरा लगवाने के लिए ग्राम प्रधानों से की अपील

in #news2 years ago

IMG-20221121-WA0008.jpg
∆- झंगहा थाना परिसर में सभी ग्राम प्रधानों के साथ किया बैठक

गोरखपुर। चौरीचौरा के पुलिस क्षेत्राधिकारी एएसपी मानुष पारीक ने झंगहा थाना परिसर में सोमवार को ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर गांव में सीसीटीवी लगवाने के लिए जागरूक किया।
झंगहा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों के साथ बैठक कर एएसपी मानुष पारीक ने कहा कि शासन के द्वारा चलाये जा रहे ऑपरेशन त्रिनेत्र के तहत सभी ग्राम प्रधानों से अपील किया कि अपने अपने क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरा लगवाएं ताकि ग्रामीण क्षेत्र में हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी लगाए जाने के बाद गांव में होने वाली सभी गतिविधियों पर नजर रखने के साथ होने वाले अपराधों के खुलाशों और सच्चाई को सामने लाने में मदद मिलेगी। सीसीटीवी कैमरे से होने वाले फायदों के बारे में जानकारी दिया और जिन ग्राम प्रधानों ने गांव में सीसीटीवी कैमरा लगवा दिया है उनको माला पहनाकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वालों में ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष नागेंद्र सिंह धीरज, ग्राम प्रधान संगीता देवी, गोविंद यादव, जगदीश गुप्ता, अरविंद पासवान सहित कई अन्य ग्राम प्रधान शामिल रहे। उक्त अवसर पर थानाध्यक्ष गौरव राय कनौजिया, चौकी प्रभारी उदयभान सिंह, राम गिरीश चौहान, तूफानी प्रजापति, संजय कनौजिया, रामबेलाश यादव सहित कई अन्य ग्राम प्रधान उपस्थित रहे।