एसडीएम ने दस्तक अभियान के नोडल अधिकारियों को किया सम्मानित

in #news2 years ago

IMG-20221120-WA0018.jpg

∆- कई विभागों के अधिकारी व कर्मचारी हुए सम्मानित

गोरखपुर। अक्टूबर माह में चले संचारी रोग नियंत्रण जागरूकता व दस्तक अभियान में बेहतर प्रदर्शन करने वाले नोडल अधिकारियों को उपजिलाधिकारी चौरीचौरा शिवम सिंह ने तहसील सभागार में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, शिक्षा विभाग, यूनिसेफ की जिला प्रतिनिधि नीलम यादव, ब्लाक प्रतिनिधि भारत शुक्ला की उपस्थिति में ओडीएफ कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एसडीएम शिवम सिंह ने कहा कि पिछले साल हमारे तहसील का प्रदर्शन काफी खराब था। लेकिन इस बार सभी लोगों के सहयोग से दस्तक एवं संचारी रोग नियंत्रण अभियान में काफी शानदार प्रदर्शन हुआ है। उन्होंने इसके लिए सभी को बधाई देते हुए और बेहतर करने के लिए प्रोत्साहित किया। सम्मानित होने वालों में पंचायती राज विभाग के एडीओ पंचायत सरदारनगर राधेश्याम जायसवाल, एडीओ पंचायत ब्रम्हपुर मनोज कुमार पांडेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी सरदारनगर राकेश पाण्डेय, एडीओ कृषि अविनाश सिंह, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण ) के खण्ड प्रेरक चेतई प्रसाद पटवा, उर्मिला यादव व अन्य नोडल अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।