बच्चों से भरी बस गढ्ढे में गई, बड़ा हादसा टला

in #news2 years ago

IMG-20221008-WA0016.jpg

∆- बस में सवार थे लगभग 20 बच्चे, बस का पहिया सरक जाने से लटक गयी बस

∆- आपातकालीन खिड़की से बच्चों को बाहर निकाला गया

गोरखपुर।
चौरीचौरा क्षेत्र के बाल खुर्द स्थित एसडी चिल्ड्रेन एकेडेमी स्कूल की बस शनिवार की दोपहर में बंशहियां गांव के पास किसी गाड़ी को पास देने के दौरान बस का पहिया सड़क से सरक कर किनारे गढ्ढे में चली गई।
थोड़ी भी लापरवाही हुई होती तो बस गढ्ढे में पलट जाती और बड़ा हादसा हो सकता था। बस सड़क किनारे एक तरफ टेढ़ा हो गया। बस में सवार बच्चे डर गए थे। आसपास के लोगों ने उन्हें आपातकालीन खिड़की से बाहर सुरक्षित निकाला। बस में लगभग 20 बच्चे सवार थे। बस बच्चों को वापस उनके घर छोड़ने के लिए जा रही थी। बस पलटने की खबर पर गांव व क्षेत्र के लोग दौड़ पड़े और बस से बच्चो को निकाला। बस को दूसरे वाहन से खींचकर निकालने की व्यवस्था की गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस जा रही थी। कोई वाहन आया तो उसे पास दिया। पास देने में बस का पहिया बिल्कुल सड़क के किनारे चला गया। बारिश से मिट्टी गीली होने के कारण पहिया मिट्टी में धंस गया और एक तरफ लटक गया। थोड़ा सा भी बस में बच्चो की हरकत हुई होती तो बस पलट जाती और उसमें सवार बच्चे किसी बड़े हादसे का शिकार हो गए होते।