सम्पूर्ण समाधान दिवस पर 107  में 9  मामलों का हुआ निस्तारण

in #news2 years ago

गोरखपुर। गोला तहसील सभागार में शनिवार को सम्पूर्ण समाधान तहसील दिवस का आयोजन ए डी एम प्रशासन पुरुषोत्तम दास गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। समाधान दिवस अधिकारी एसडीएम रोहित कुमार मौर्य के साथ सीओ जगतनारायण कन्नौजिया तहसीलदार गोला बृजमोहन शुक्ला बी डी ओ बड़हलगंज सुरेश मौर्य उरुवा सत्यकाम तोमर ने विधिवत पीड़ितों की पीड़ा को सुना।और निस्तारण करने का भरपूर प्रयास किया ।समाधान दिवस पर राजस्व पुलिस विकास खाद्यान बिजली पेंशन से सम्बंधित शिकायते आयी। समाधान दिवस पर गोला से उरुवा जाने वाले मुख्य सड़क मार्ग पर कोल्ड स्टोरेज के सामने सड़क के दक्षिण पटरी पर नगर पंचायत गोला द्वारा फेंके जा रहे कूड़ा का जबरदस्त विरोध करते हुए अधिवक्ता रामलखन राय भारतेन्दु दुबे के सी मौर्य व सूर्य प्रकाश यादव ने ए डी एम प्रशासन को एक पत्रक देते हुए कहा कि सड़क के किनारे फेंके जा रहे कचड़े के दुर्गंध से लोगो का चलना दुभर हो गया है ।इसकी ब्यवस्था अन्यत्र कराया जाय।उन्होंने कार्यवाही का आश्वासन दिया। बड़हलगंज ब्लॉक के संसारपार निवासी राधेश्याम पुत्र रामजी ने समाधान दिवस पर ए डी एम प्रशासन को एक आवेदन देते हुए कहा कि मेरे परिवार रजिस्टर में दूसरे परिवार व दूसरी जगह रहने वाले का नाम ग्राम सचिव द्वारा दर्ज कर दिया गया है। उसे कटवाया जाय ।उन्होंने बी डी ओ बड़हलगंज सुरेश मौर्य को प्रकरण सज्ञान में लेते हुए कार्यवाही करने का आदेश जारी किया।इस समाधान दिवस पर 107 मामलों में मात्र 9 का निस्तारण हुआ ।इस अवसर पर राजेश कुमार संजय सिंह अनिल सिंह संजय कुमार वीरेंद्र पांडेय सहित अन्य विभागों से लोग मौजूद रहे।

Sort:  

Good