अलीगढ़ में टीकाकारण के बाद 50 बच्चों की बिगड़ी

in #news2 years ago

उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ के थाना छर्रा और दादों क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने प्राथमिक विद्यालयों में डीपीटी और डीटी के टीकाकरण किया और बच्चों को घर भेज दिया गया। 120 बच्चों के टीकाकारण किया गया। लेकिन टीकाकरण के बाद करीब 50 बच्चों की तबियत बिगड़ गई। 39 बच्चों की तबियत इतनी ख़राब हो गई कि उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।जिसपर अभिभावकों ने हंगामा कर दिया।

वहीं बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि बच्चों को टीकाकरण की जानकारी उन्हें नहीं तो स्वास्थ्य विभाग ने दी और नहीं शिक्षा विभाग ने दी। इस मामले में सीएमओ के कहना है कि टीकाकरण के बच्चों की स्थिति नार्मल है। 100 डिग्री बुखार है परिजन इससे घबराएं नहीं यह टीके के लक्षण हैं।IMG-20221002-WA0001.jpg