पीएचसी फालना को मिला राष्ट्रीय गुणवता आश्वासन मानक सर्टिफिकेट

in #newslast year

बाली
महेंद्र मेवाड़ा
IMG-20230523-WA0210.jpg

ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेंद्र वागोरिया ने बताया कि पीएचसी फालना ने भारत सरकार स्तर से एनक्यूएएस सर्टिफिकेट हासिल किया केंद्रीय स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली की टीम ने राजस्थान। के 10 अस्पताल को एन क्यू ए एस प्रमाण पत्र जारी किया भारत सरकार की टीम ने अप्रैल में पीएचसी फालना द्वारा सेवाओं के मूल्यांकन में 79अंक प्राप्त किया इस आधार पर मापी गुणवता संस्था द्वारा सेवा प्रदायगी मरीज संतुष्टि किलनिकल सर्विस इनपुट आउटपुट जैसे मनकों की गुणवत्ता का मूल्यांकन कर केंद्रीय स्वास्थ्य एव परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा गुणवता प्रमाण पत्र जारी किया गया जिससे पीएचसी को अतिरिक्त सुविधाएं उपलब्ध की जायेग इस अवसर पर फालना के गणमान्य नागरिकों राम किशोर गोयल,अमित मेहता,राकेश अग्रवाल,बंसीलाल मालवीय, फारूक मोहम्मद,डूंगर सिंह भाटी,घीसाराम चौधरी आदि लोगों ने बीसीएमओ डॉक्टर हितेंद्र बागोरिया पीएससी इंचार्ज डॉक्टर संजय बेदी ब्लॉक सुपरवाइजर अजरुदीन एवं फालना पीएससी के सभी स्टाफ को उज्जवल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं दी।