ब्राह्मणी बाण माता का मेला धूमधाम से सम्पन्न,उमड़ा आस्था का सैलाब।

in #newslast year

Screenshot_2023-03-28-21-35-35-71_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6__01.jpg

घाणेराव, पाली।

महेंद्र मेवाड़ा

कस्बे के ब्राह्मणी बाणमाता का दो दिवसीय मेला धुमघाम से सम्पन्न हुआ। मेले के दूसरे दिन झालीवाव चौक स्थित पाट स्थान मन्दिर से भव्य वरघोड़े का आयोजन किया गया। जिसमें रथे,घोड़े,नगाड़े,निशान,ध्वजाये, ज्योत,कई प्रकार के वाद्ययंत्रों की धुनों पर महिलाएं, युवक,युवतियां, घोसो की घोड़ियों नृत्य करते चल रहे थे। इस दौरान युवकों ने रंग बिरंगी गुलाल उड़ाते चल रहे थे। वरघोड़ा रायड़ा तालाब पहुँचा। जहाँ पर महाआरती व गैर नृत्य का आयोजन किया गया। वही शैलेश कुमार चांदोरा निवासी काणा की और से फले चुंदड़ी का आयोजन किया गया। जिसमें सैकडो लोगो ने माता के प्रसाद के रूप में भोजन ग्रहण किया। इस दौरान ब्राह्मणी माता के उपासक कालूराम सेन व रामलाल सुथार से भक्तों ने आर्शीवाद लिया। वही ब्राह्मणी माता सेवा समिति के तमाम कार्यकर्त्ता मेला व्यवस्था में मुस्तेद थे।
Screenshot_2023-03-28-21-37-13-27_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6__01.jpg

Screenshot_2023-03-28-21-36-08-47_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6__01.jpg

Screenshot_2023-03-28-21-36-28-16_92460851df6f172a4592fca41cc2d2e6__01.jpg