लोढा स्कूल फालना मे मेधावी विद्यार्थियो का किया सम्मान

in #newslast year

फालना,पाली

महेंद्र मेवाड़ा
IMG-20230513-WA0161.jpg

सीबीएसई द्वारा के12वीं बोर्ड परिक्षा परिणाम मे श्री एसपीयू जैन शिक्षण संघ, फालना द्वारा संचालित कनकराज सावंतराज लोढा पब्लिक स्कूल मे बोर्ड परिक्षाओ मे उत्कृष्ट परिणाम लाकर पूरे राज्य मे गोडवाड का नाम रोशन करने वाले विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। जिसमे वाणिज्य वर्ग की झील जैन पुत्री श्री प्रवेश जैन ने 97.2% अंको के साथ राष्ट्रीय स्तर पर अपना स्थान बनाया।
इसी प्रकार अक्ष बोहरा ने 92%, करमन अजमानी ने 89.8%, नौशीन खान 87.8%, जीया अग्रवाल ने 80.4 व दिगंत राठौर ने 83.8% व हेतल सुथार ने 83.6% अंक प्राप्त किए।
विज्ञान वर्ग मे महिमा सुथार 89.6% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही, भावेश वैष्णव ने 88%, खुशी त्रिवेदी ने 87%, अनिल ने 84.2 व सुप्रीया राठौड ने 82.4 % प्राप्त किये।

इसी प्रकार दसवी बोर्ड मे दिव्या जैन ने 90.4% प्राप्त कर विधालय मे प्रथम स्थान प्राप्त किया, अभिषेक सोनी ने 87%, अंशुमन सिंह ने 85.8%, मंथन सोलंकी ने 84% व जीनल सुथार ने 82% अंक प्राप्त कर परिवार व विधालय का नाम रोशन किया।
विद्यार्थियो की इस उपलब्धि पर संघ के सचिव शांतिलाल बोकङिया ने शुभकामनाऐ प्रेषित की व सह सचिव हेमंत राणावत व अंकित राठौड़, सह कोषाध्यक्ष विपिन चौधरी,सदस्य अमित मेहता,सीईओ डा.सुरेशचंद्र अग्रवाल,प्रधानाचार्य डॉ.बृजराज सिंह बाघेला,सभी शिक्षको व परिवारजनो ने इन होनहार विधार्थियो को माला पहनाकर,मिठाई खिलाकर व प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया भविष्य की उज्जवल कामना कर विधार्थियो का हौसला बढाया।
कार्यक्रम मे अभिभावक प्रवेश जैन, दिपा जैन, भरत जैन, पूर्व छात्रा मोक्षा पूनमिया व शिक्षकवृंद रेखा शर्मा, टीकमाराम सोलंकी, विपिनपाल सिंह, वर्षा राजपुरोहित, भावना सोलंकी, दिलीपचंद, पूनम गोयल, ज्योति जैन, शिप्रा गुप्ता, धर्मवीर मेवाड़ा व विक्रम सिंह मौजूद रहे।