फालना के दीपक कुमार का वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम हुआ दर्ज

in #newslast year

फालना,पाली

महेंद्र मेवाड़ा
IMG-20230331-WA0231.jpg

राजस्थान दिवस की पूर्व संध्या को अस्तु फाउंडेशन पाली द्वारा एक विशाल सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमे अपनी संकृति को कोने कोने तक पहुंचने के लिए दीपक कुमार को इनफ्लूएंसर बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड द्वारा पहला व ऐतिहासिक मॉडलिंग शो आयोजित करने के लिए वर्ल्ड रिकॉर्ड से नवाजा गया । फालना के मूल रहने वाले दीपक कुमार ( फैशन मॉडल ) ने गत 7 जनवरी 2023 को ऐसा कारनामा कर दिखाया जिससे इनफ्लूंसर बुक और वर्ल्ड रिकॉर्ड ने दीपक का नाम वर्ल्ड रिकॉर्ड के लिए अपने नाम रजिस्टर किया है। बता दे की दीपक ने गत 7 जनवरी 2023 को पाली जिले के फालना में एक मॉडलिंग शो का आयोजन किया था यह मॉडलिंग शो संपूर्ण भारत का पहला ऐसा मॉडलिंग शो था जो की पूरा राजस्थान की संस्कृति को दिखाते हुए और उसको प्रदर्शित करते हुए आयोजित हुआ था। इस मॉडलिंग शो में संपूर्ण भारत से युवक और युवतियों ने भाग लिया था और सभी ने राजस्थान की पारंपरिक वेश भूषा धारण कर रैंप वॉक किया था। यह शो पूरे भारत का प्रथम शो था जो की पूरी तरह सांस्कृतिक था और इवेंट को नोबल स्कूल फालना में आयोजित किया गया था । बता दे की दीपक खुद एक फैशन मॉडल है और अभी तक राजस्थान गुजरात दिल्ली जैसी कही जगह पर जीत कर फालना ना नाम कही बार रोशन कर चुके है। दीपक का वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज होने की वजह से नगर में खुशी की लहर छाई हुई है तथा गणमान्य नागरिकों सहित समाजसेवी अमित मेहता अधिवक्ता कमल श्रीमाली अनंत नारायण सिंह समेत सभी लोगो ने इस उपलब्धि के लिए बधाई दी उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रेषित की।