मेरिट छात्र निखिल जोशी का संस्थापक ने किया स्वागत

in #newslast year

देसूरी,

महेंद्र मेवाड़ा

स्वामी दयानन्द सरस्वती उच्च माध्यमिक विद्या मंदिर, देसूरी का छात्र निखिल जोशी ने 12वी बोर्ड परीक्षा 2023 विज्ञान वर्ग में 90.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विद्यालय के संस्थापक श्री हरिओम पुरी गोस्वामी ने मेरिट छात्रों को तिलक लगाकर, माला पहनाकर और मुंह मीठा कराकर भारतीय संस्कृति के अनुसार स्वागत किया गया। उन्हें गुरु मंत्र सुनाकर नैतिकता का पाठ पढ़ाकर उच्च शिक्षा की ओर आगे बढ़ने व देश सेवा की ओर प्रेरित किया। साथ ही विद्यालय का श्रेष्ठ परिणाम देने वाले व्याख्याता शिक्षक चंद्रशेखर पुरी गोस्वामी का भी भारतीय संस्कृति के अनुसार स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती चेतना वैष्णव , संस्था की निदेशक श्रीमती निर्मला गोस्वामी, श्रीमती सीमा डांगी,धर्मेंद्रसिंह राठौड, श्वि
IMG-20230520-WA0021.jpg
ष्णु पाल सिंह, श्री हिम्मत राम , श्री लक्ष्मण राईका, सुश्री काजल वैष्णव , करिश्मा राजपुरोहित, काजल शर्मा , कार्यालय सहायक श्री गणपत सिंह राजपुरोहित एवम् ममता सैन ने बधाई दी।