800 करोड़ रुपये में पत्रकार ने बेच दिया नोबेल प्राइज!

in #news2 years ago

नीलामी में बिका नोबेल प्राइज
रूस के रहनेवाले हैं ये पत्रकार
दुनिया के सबसे प्रतिष्ठित सम्मान में से एक नोबेल पीस प्राइज जीतने वाले एक पत्रकार ने लोगों की मदद के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. उन्होंने अपना ये अवॉर्ड बेच दिया है. इस प्राइज के बदले हेरिटेज ऑक्शन से पत्रकार को करीब 800 करोड़ रुपए मिले हैं.

रूस के रहनेवाले इस पत्रकार का नाम दिमित्री मुराटोव है. वह स्वतंत्र न्यूजपेपर Novaya Gazeta के एडिटर-इन-चीफ हैं. दिमित्री ने कहा कि वह प्राइज के ऑक्शन से मिले सारे पैसे यूक्रेन में युद्ध की वजह से घर छोड़ने को मजबूर हुए लोगों की मदद के लिए दे देंगे.

बता दें कि दिमित्री को साल 2021 में नोबेल पीस प्राइज मिला था. उन्हें यह अवॉर्ड फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन की प्रासंगिकता को बचाए रखने के लिए मिला था. उन्हें यह अवॉर्ड जर्नलिस्ट मारिया रेसा के साथ मिला था. मारिया, फिलीपींस की न्यूज साइट Rappler की को-फाउंडर हैं.

मारिया और दिमित्री को इन्वेस्टिगेटिव रिपोर्ट्स के लिए जाना जाता है. इसकी वजह से दोनों पत्रकार, अपने देश के नेताओं के भी निशाने पर रहते हैं.noble_prize-sixteen_nine.jpg