आज से Petrol 33 रुपये और Beer 17 रुपये हो सकती है सस्ती

in #news2 years ago

मंहगाई अपने चरम पर है, राशन से लेकर खाने का तेल, पैट्रोल, कोई भी चीज़ महंगाई से अछूत नहीं हैं। आम जनता महंगाई से परेशान हैं।

आम जनता के लिए राहत की बड़ी खबर है। सरकार ने संकेत दिए हैं कि आम जनता को अगले महीने पेट्रोल के दामों में राहत मिल सकती है
GST Council की मीटींग से पहले पी.एम के आर्थिक सलाहकार परिषद् के चेयरमैन डी देबरॉय ने पेट्रोल डीज़ल को GST के अंदर लाने कि संभावना जताई है।

दूसरी विपक्ष ने केन्द्र सरकार को कई बार मंहगाई के मुद्दे पर जबरदस्त घेरा है, और आरोप लगाया है कि केन्द्र सरकार सिर्फ अपना जेब भरने का काम करती है।
जिससे जनता को थोड़ी राहत जरुर मिली थी पर अब यदि पेट्रोल और डीज़ल को GST के अंदर ले आया जाता है तो दोनों के मूल्य में 33 रुपए तक कि कमी हो सकती है। इसके साथ ही बीयर और शराब के मूल्य में भी सरकार कमी ला सकती है।3348eae67b723b1eb6b1db53cf1eafd2.webp