सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड:महाराष्ट्र का शार्प शूटर संतोष जाधव और नवनाथ सूर्यवंशी गिरफ्तार

in #news2 years ago

पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड में महाराष्ट्र के पुणे का शार्प शूटर संतोष जाधव गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे गुजरात के कच्छ से साथी नवनाथ सूर्यवंशी के साथ पकड़ा गया। पुणे पुलिस की टीम को यह कामयाबी मिली। दोनों को 20 जून तक रिमांड पर लिया गया है।
संतोष जाधव कुख्यात गैंगस्टर अरुण गवली गैंग का गुर्गा है। संतोष जाधव और नवनाथ सूर्यवंशी को दिल्ली पुलिस ने मूसेवाला की किलिंग में शामिल बताया था। जिसके बाद दोनों की तलाश की जा रही थी। फिलहाल उसे 2021 में दर्ज पुणे के एक मर्डर केस में पकड़ा गया है।

संतोष जाधव और नवनाथ सूर्यवंशी से पूछताछ के लिए पंजाब पुलिस की टीम पुणे रवाना हो रही है। पंजाब पुलिस की एक टीम पहले ही वहां सौरव महाकाल से पूछताछ के लिए पहुंची हुई है।
महाकाल से पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने किया था दावा
पुणे पुलिस ने पहले पुणे से शार्प शूटर सिद्धेष हीरामन कांबले उर्फ सौरव महाकाल को पकड़ा था। जिसे भी मूसेवाला की हत्या में शामिल बताया गया। हालांकि उससे पूछताछ के बाद दिल्ली पुलिस ने कहा कि वह हत्या में शामिल नहीं है। उसने शूटर जरूर उपलब्ध कराए।
संदिग्ध शार्प शूटर्स में से 3 पकड़े गए
इस मामले में पुलिस ने 8 संदिग्ध शार्प शूटर्स की लिस्ट जारी की थी। जिनमें से पुणे का सौरव महाकाल, संतोष जाधव और बठिंडा का हरकमल रानू शामिल है। हरकमल रानू को पंजाब पुलिस नशेड़ी बताकर मूसेवाला की हत्या में शामिल होने से इनकार कर चुकी है। वहीं सौरव महाकाल के हत्या में शामिल होने से दिल्ली पुलिस इनकार कर चुकी है।

पंजाब पुलिस के हाथ खाली
मूसेवाला हत्याकांड में शार्प शूटर्स की गिरफ्तारी के मामले में पंजाब पुलिस के हाथ खाली है। पंजाब पुलिस ने 4 शार्प शूटर्स की शिनाख्त की है लेकिन अभी तक कोई नहीं पकड़ा गया। हालांकि शूटर्स को सपोर्ट देने वाले 8 लोग जरूर पकड़े गए हैं। जिनमें मूसेवाला की रेकी करने वाला हरियाणा के कालांवाली का संदीप केकड़ा भी शामिल है।_1655084399.jpg

Sort:  

nice

Sab fade jaan ge

Good coverage

Good