सोमालिया के होटल में 14 घंटे तक चला आतंकियों का तांडव 15 लोगों की मौत

in #news2 years ago

Somalia Hyatt Hotel: मोगादिशु शहर में अल-कायदा से जुड़े 'अल-शबाब' नाम के आतंकी संगठन के आतंकियों ने होटल को निशाना बनाया है.

Somalia Hyatt Hotel: आतंकवादियों ने सोमालिया के मोगादिशु शहर में हयात होटल पर हमला करके एक बार फिर दुनिया में दहशत पैदा करने की कोशिश की है. मोगादिशु शहर में अल-कायदा से जुड़े 'अल-शबाब' नाम के आतंकी संगठन के आतंकियों ने होटल को निशाना बनाया है. इस आतंकी हमले घटना में 15 लोगों की मौत हुई. जबकि घायलों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. बता दें कि अल-शबाब समूह ने हमले की जिम्मेदारी ली है. तो आईए जानते हैं कि सोमालिया में हुए आतंकी हमले की 10 बड़ी बातें..

सोमालिया में हुए आतंकवादी हमले की 10 बड़ी बातें...

अल-शबाब आतंकी समूह का बड़े आतंकवादी संगठन अल-कायदा से संबंध है. वहीं अल-शबाब समूह ने सोमालिया हमले की जिम्मेदारी ली है.
सोमालिया की राजधानी मोहादिशु में हुआ आतंकी हमला मुबंई के 26/11 जैसा है. अल-शबाब समूह ने लड़ाकों ने यहां के हयात होटल पर 15 घंटे तक कब्जा जमाए रखा.
सोमालिया के हयाल होटल में हुए आतंकी हमले में 15 लोगों की मौत हो गई. जबकि कई लोल गंभीर रूप से घायल हैं. मृतकों में होटल का मालिक समेत कई बड़े कारोबारी भी शामिल हैं.
मोहादिशु के हयात होटल पर हमले की अल-शबाब आतंकी समूह ने जिम्मेदारी ली. वहीं, जबतक होटल में आतंकवादी रहे तबतक आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल रहा, लोग डरे हुए थे.
आंतकी हमले के दैरान हयात होटल में इंटेल के अधिकारी बैठक कर रहे थे. जबकि, सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की कि NISA बनादिर कमांडर, मुहीदीन वारबैक इस हमले में घायल हो गए.
अल-शबाब के आतंकियों ने हयात होटल के अंदर भारी मात्रा में लोगों को बंधक बनाया था, लेकिन उन्होंने कितने लोगों को बंधक बनाया था इसकी सटीक जानकारी नहीं थी.
एलीट काउंटर टेरर यूनिट 'दुफान' के कमांडर ने बताया कि हमले के दौरान आसपास के इलाके को खाली करने और लोगों को बचाने की कोशिश जारी रही.
हयात होटल में आतंकी हमले में 15 लोगों के साथ में होटल के मालिक अब्दिरहमान इमान की भी मौत हो गई है. वहीं यह भी बताया जा रहा है कि 2 बिजनेसमैन की भी मौत हुई है.
सोमालिया के सुरक्षा बलों के मुताबिक अल-शबाब के आतंकी हयात होटल के सबसे उपरी मंजिल पर डेरा जमाए हुए थे. इलाके में लगातार धमाके और गोलियां चलने की आवाजें सुनाई देती रहीं.
अंतत: सोमालियाई सुरक्षा बलों ने ऑपरेश अंतत: सोमालियाई सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन चलाकर करीब 15 घंटे बाद होटल को आतंकियों से मुक्त करवा लिया.

Sort:  

Plz like my post sir apki post like Kr di hai plz