उप मुख्यमंत्री के आदेश पर फतेहाबाद सीएचसी पहुंचे मुख्य चिकित्सा अधिकारी

in #news2 years ago

IMG-20220711-WA0009.jpg
घायल तड़पते हुए मरीज का वीडियो वायरल होने की ,की गई जांच

फतेहाबाद : रविवार सुबह मुख्यचिकित्साधिकारी अरुण कुमार श्रीवास्तव टीम के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर पहुंच कर विगत शनिवार को हुऐ अस्पताल के गेट पर घायल व्यक्ति के तड़पते हुए का वीडियो वायरल की जांच की गई।
सीएमओ सुबह लगभग 11बजे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहाबाद पर पहुंचे।इसके बाद उन्होंने सीएचसी पर तैनात चिकित्सकों और अधीनस्थ कर्मचारियों से वीडियो के विषय मे पूछताछ की गई।इसके बाद पुलिस से व्यान और मरीजों के ब्यान लेने के लिए रवाना हो गए।उन्होंने प्रेस वार्ता में बताया कि वीडियो की जांच के लिए उप मुख्यमंत्री द्वारा निर्देश दिए गए हैं।प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि रात्री मे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक ड्यूटी से दूसरे चिकित्सक को बताकर चले गए थे।जब तक वो आ पाते इसी बीच मरीज सीएचसी पर पहुंच गए।मरीजों और पुलिस के ब्यान लिया जा रहा है।संबंधित कर्मचारियों के ब्यान लिऐ जा रहे हैं।जांच मे जो भी दोषी पाया जाऐगा उसे बख्सा नहीं जायेगा।सीएचसी पर सुरक्षा की भी व्यवस्था की जाऐगी।सीसीकैमरे मे चिकित्सक कब सीएचसी से रात्री मे गए और दूसरे चिकित्सक कितनी देर बाद पहुंचे यह इन कैमरों से पता किया जायेगा।इस पर सीएमओ नेबताया कि सीसीकैमरे का भी संज्ञान लिया जायेगा।ऐसे किसी भी व्यक्ति को इस तरह का अस्पताल जहां सीएचसी को बिना दूसरे चिकित्सक नहीं पहुंचने पर नहीं छोडना चाहिए।
बतादें कि विगत शुक्रवार की रात सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के दो वीडियो वायरल हुऐ थे।जिसमें सीएचसी पर मरीज तड़प रहे थे और चिकित्सक अस्पताल से नदारद थे।जिसका संज्ञान स्वास्थ्य मंत्री द्वारा लिया गया था और रविवार की शाम तक रिपोर्ट मांगी गई थी।

Sort:  

👍🏻