जालौन :- सरकारी हेण्डपंप में समर डाल जलआपूर्ति की बाधित

in #news2 years ago

सरकारी हेण्डपम्प में समर डाल जलआपूर्ति की बाधित

कोंच(जालौन)जल से बड़ा कोई दान नहीं है और जल पिलाना पुण्य की श्रेणी में आता है लेकिन निजी स्वार्थ के चलते ग्राम खकसीस निबासी नीरज चौबे पुत्र बब्बू चौबे ने अपने चबूतरे पर लगे सरकारी हेण्डपम्प में समर सेविल डालकर कब्जा कर लिया है और पड़ोसियों को पानी नहीं भरने दे रहा है जब कोई पानी भरने के लिए आता है तो उक्त व्यक्ति उससे लड़ाई झगड़ा करके जान से मारने को धमकी देता है उक्त के सम्बंध में दिन शनिवार को ग्राम के ही निबासी गोपाल पुत्र राधेश्याम गुटोलिया ने उपजिलाधिकारो कृष्ण कुमार सिंह को एक शिकायती पत्र देते हुए बताया कि घटना दिनांक 26 अप्रैल 2022 सुबह 5 बजे की है जब मै और अन्य ग्रामीण उक्त हेण्डपम्प पर पानी भरने गए तो नीरज ने मारपीट करते हुए पानी नहीं भरने दिया जिस पर मैने डायल 112 पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस से उक्त ने साँठ गांठ करके मुझे पिटवाते हुए थाने भिजवा दिया गोपाल ने एस डी एम से नीरज के खिलाफ कार्यवाही करते हुए सरकारी हेण्डपम्प से कब्ज हटवाए जाने की मांग की है।