शामली पुलिस ने किया हत्या का सनसनीखेज खुलासा आरोपी गिरफ्तार

in #news2 years ago

कैराना पुलिस, एसओजी टीम व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही मे मौहल्ला अफगानान कैराना में श्री राशिद की हत्या का सफल अनावरण, 04 शातिर हत्याभियुक्त गिरफ्तार एवं कब्जे से अवैध हथियार बरामदIMG-20220607-WA0051.jpg
दिनांक 31.05.2022 को समय प्रातः करीब 03.00 बजे थाना कैराना क्षेत्रांतर्गत मोहल्ला अफगान में एक सेंट्रो कार में सवार कुछ अज्ञात बकरी चोरों द्वारा बकरी चुराते समय बकरी मालिक राशिद पुत्र जमील निवासी मोहल्ला अफगान थाना कैराना जनपद शामली के जाग जाने व पीछा करने पर राशिद उपरोक्त को कार से टक्कर मारकर घायल कर अपनी कार मौके पर छोड़कर भागने की सूचना थाना कैराना पुलिस को प्राप्त हुई थी । सूचना पर तत्काल कैराना पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल को सीएचसी कैराना भेज दिया गया था । जहां घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया था । हायर सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही राशिद उपरोक्त की मृत्यु हो गई । कैराना पुलिस द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया था । घटना स्थल का निरीक्षण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली एवं क्षेत्राधिकारी कैराना द्वारा किया गया तथा घटनास्थल से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये । मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर थाना कैराना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया था । अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली द्वारा थाना प्रभारी कैराना एवं एसओजी टीम एवं सर्विलांस टीम को निर्देशित किया गया था ।

इसी क्रम मे आज दिनांक 07.06.2022 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शामली श्री सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी कैराना के निकट पर्यवेक्षण में थाना कैराना पुलिस, एसओजी शामली एवं सर्विलांस टीम शामली की संयुक्त कार्यवाही मे घटना का सफल अनावरण करते हुए राशिद की हत्या करने वाले 04 शातिर अभियुक्तगणों को अवैध हथियार सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कैराना पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

पूछताछ का विवरणः- पूछताछ में अभियुक्तगणों ने बताया कि राशिद हत्याकाण्ड मे प्रयुक्त सेन्ट्रो कार को दिनांक 24.05.2022 की रात्रि में मोहल्ला खैल कस्बा कांधला से भूरा उर्फ मुर्सलीन, अमन और सूफियान ने चोरी की थी तथा इस सेन्ट्रो कार की असली नम्बर प्लेट उताकर कूट रचित फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर अभियुक्तगण ने ग्राम मुझेडा मीरापुर जिला मु0नगर मे बकरे चोरी करने के लिए गये लेकिन जाग होने के कारण सफल नही हो सके । इसके उपरांत दिनांक 31.05.2022 को प्रातः 03.00 बजे कस्बा कैराना के मौ0 अफगानान में अभियुक्तगण मुर्सलीन उर्फ भूरा, सारिक और शहवाज उर्फ सिराज ने मृतक श्री राशिद के घर से बकरी चोरी करने गये । बकरी चोरी करते समय श्री राशिद/घरवालों के जाग जाने तथा रोकने पर भागने के दौरान अभियुक्तगण ने सेन्ट्रो कार से टक्कर मारकर दी थी, जिससे श्री राशिद की मृत्यु हो गयी थी । घटना के उपरान्त अभियुक्तगणों को मुनीर ने अपने घर में शरण दी थी ।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्तगणः-

  1. मुर्सलीन उर्फ भूरा पुत्र जरीफ उर्फ जीफा निवासी मौ0 दरबारखुर्द कस्बा व थाना कैराना जिला शामली ।
  2. सारिक पुत्र जरीफ उर्फ जीफा निवासी म0न0 128 मौ0 दरबारखुर्द कस्बा व थाना कैराना जिला शामली ।
  3. अमन पुत्र मेहराज निवासी मर्कज वाली मस्जिद मौ0 मिरदगान थाना काधला जिला शामली ।
  4. मुनीर पुत्र शमीम निवासी नई बस्ती खुरगान रोड थाना कैराना जिला शामली ।
    नाम व पता फरार अभियुक्तः-
    1.शहराज उर्फ सिराज पुत्र रजाउल निवासी मौहल्ला नई बस्ता खुरगान रोड थाना कैराना जिला शामली ।
    बरामदगी का विवरण:-
    1.एक तमंचा 315 बोर नाजायज व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर ।
    2.तीन छुरे नाजायज ।
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुर्सलीन उर्फ भूराः-
    1.मु0अ0स0-277/21 धारा- 414 भादवि थाना कैराना जनपद शामली ।
    2.मु0अ0स0- 624/21 धारा- 379/411 भादवि थाना कैराना जनपद शामली ।
    3.मु0अ0स0- 112/22 धारा- 380/411/465 भादवि थाना कोतवाली देहात जनपद सहारनपुर ।
    4.मु0अ0स0-260/22 धारा- 302/393/420/465/468/471/212 भादवि थाना कैराना जनपद शामली ।
    5.मु0अ0स0-276/22 धारा- 3/25 शस्त्र अधि0 थाना कैराना जनपद शामली ।
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त.सारिकः-
    1.मु0अ0स0-88/22 धारा- 60 आबकारी अधि0 व 272/273 भादवि थाना कैराना जनपद शामली ।
    2.मु0अ0स0-368/21 धारा- 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कैराना जनपद शामली ।
    3.मु0अ0स0-369/21 धारा-414 भादवि थाना कैराना जनपद शामली ।
    4.मु0अ0स0-623/20 धारा-307 भादवि थाना काधला जनपद शामली ।
    5.मु0अ0स0-625/20 धारा-25 शस्त्र अधि0 थाना काधला जनपद शामली ।
    6.मु0अ0स0-626/20 धारा-414 भादवि थाना काधला जनपद शामली ।
    7.मु0अ0स0-348/20 धारा-379 भादवि थाना शाहपुर जनपद मु0नगर ।
    8.मु0अ0स0-260/22 धारा- 302/393/420/465/468/471/212 भादवि थाना कैराना जनपद शामली ।
    9.मु0अ0स0-277/22 धारा- 4/25 शस्त्र अधि0 थाना कैराना जनपद शामली ।
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त अमनः-
    1.मु0अ0स0-207/22 धारा- 379 भादवि थाना काधला जनपद शामली ।
    2.मु0अ0स0-278/22 धारा- 4/25 शस्त्र अधि0 थाना कैराना जनपद शामली ।
    आपराधिक इतिहास अभियुक्त मुनीरः-
    1.मु0अ0स0- 111/21 धारा-411/414 भादवि थाना कैराना जनपद शामली ।
    2.मु0अ0स0- 572/20 धारा- 380/457/411 भादवि थाना कैराना जनपद शामली ।
    3.मु0अ0स0-260/22 धारा- 302/393/420/465/468/471/212 भादवि थाना कैराना जनपद शामली ।
    4.मु0अ0स0-279/22 धारा- 4/25 शस्त्र अधि0 थाना कैराना जनपद शामली ।
    गिरफ्तार करने वाली टीमः-
  5. श्री पवन कुमार एसओजी प्रभारी शामली ।
  6. व0उ0नि0 श्री राधेश्याम थाना कैराना जिला शामली ।
  7. श्री फतेह सिंह सर्विलांस प्रभारी जनपद शामली ।
  8. उ0नि0 श्री सचिन पूनिया सर्विलांस टीम शामली ।
  9. है0का0 सुरेश कुमार एसओजी टीम जनपद शामली ।
  10. है0का0 राजू त्यागी एसओजी टीम जनपद शामली ।
  11. का0 ललित कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
  12. है0का0 राहुल सर्विलांस टीम जनपद शामली ।
  13. का0 मोहित सर्विलांस टीम जनपद शामली ।
  14. का0 मनीष सर्विलांस टीम जनपद शामली ।
  15. का0 सुशील बुटार थाना कैराना जनपद शामली ।
  16. का0 ललित शर्मा थाना कैराना जनपद शामली ।
  17. का0 अमित सांगवान थाना कैराना जनपद शामली ।
  18. का0 आलोक कुमार थाना कैराना जनपद शामली ।
  19. का0 नितिन त्यागी एसओजी टीम जनपद शामली ।
  20. का0 रोहित कुमार एसओजी टीम जनपद शामली ।
  21. का0 राजमूर्ति तेजा एसओजी टीम जनपद शामली ।
  22. का0 दीपांकुर त्यागी एसओजी टीम जनपद शामली ।

SOCIAL MEDIA CELL SHAMLI