पुलिस व गोकशों के बीच मुठभेड़ भारी मात्रा में प्रतिबंधित माँस व उपकरण बरामद

in #news2 years ago

IMG-20220616-WA0047.jpgशामली जनपद में पुलिस और गोकशो के बीच मुठभेड़ हुई है...पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो शातिर गोकशों को गिरफ्तार किया है...जिनके कब्जे से पुलिस ने भारी मात्रा में गोमांश व उपकरण बरामद किए है...साथ ही पुलिस ने गोकशों के कब्जे से तमंचा भी बरामद किया है...पुलिस को गोकशी की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस ने यह एक्शन लिया है...फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है...और आगे की वैधानिक कार्यवाही शुरू कर दी है।

दरअसल मामला झिंझाना थाना क्षेत्र के गाँव केरटू के जंगलों के है...जहाँ से पुलिस को लगातार गोकशी की सूचना मिल रही थी...जिस पर झिंझाना पुलिस द्वारा जंगल ग्राम केरटू में पशु कटान पर छापेमारी की गई...पुलिस जैसे ही टीम के साथ पहुँची तो गोकशों को भनक लग गयी और पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भगने लगे...पुलिस ने घेराबंदी करते हुए मुठभेड़ के बाद दो पशु तस्करों को गिरफ्तार कर लिया...जिनके कब्जे से पुलिस ने 85 किलो पशु मांस, कटान के उपकरण एवं अवैध 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस के सहित गिरफ्तार कर लिया है...गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना झिंझाना पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है...दरअसल पकड़े गए दोनों गोकश पिता व पुत्र है जिनके नाम मुस्तकीम पुत्र यामीन व मौ0 इसरार उर्फ भूरा पुत्र मुस्तकीम है जोकि झिंझाना थाना क्षेत्र के गाँव केरटू थाना झिंझाना जनपद शामली के रहने वाले है...सीओ कैराना बिजेन्द्र सिंह भड़ाना ने बताया कि यह दोनों शातिर गोकश है जिनके कब्जे से गोमांस व उपकरण बरामद किए है...और दोनों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है...फिलहाल पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है...और आगे की वैधानिक कारवाही शुरू कर दी है।