शामली में बजरंगदल के कार्येकर्ताओ ने डीएम को सपा ज्ञापन

in #news2 years ago

IMG-20220616-WA0048.jpgउत्तर प्रदेश सहित देश के अनेक हिस्सों में पिछले शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद हुई हिंसा के विरोध में केंद्रीय नेतृत्व के आह्वान पर शामली में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया है....दर्जनों की संख्या में कार्येकर्ता इकट्ठा हुए और कलक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया...साथ ही बजरंगदल के कार्येकर्ताओ ने हिंसा से संबंधित एक ज्ञापन जिला अधिकारी मोहदया को सौंपा...कार्यकर्ताओं की मांग थी कि हिंसा में सभी दोषी व्यक्तियों पर एनएसए लगाया जाए...और जुमे की नमाज के बाद देशभर में हो रही हिंसा को रोका जाए...दरअसल आपको बता दें कि बजरंगदल के कार्येकर्ताओ के द्वारा आज जिला केंद्रों पर आज प्रदर्शन किया जा रहा है... यह प्रदर्शन पिछले शुक्रवार को नमाज के बाद हुई हिंसा के विरोध में है, बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का कहना है कि जिस प्रकार से भीड़ के द्वारा देश में भय का माहौल बनाया जा रहा है... यह लोकतंत्र के लिए खतरा है...ऐसे लोगों को चयनित कर उन पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए...और साथ ही इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति आगे ना हो उस पर रोक लगाई जानी चाहिए...इस दौरान बजरंगदल के सभी कार्येकर्ता मौके पर मौजूद रहे और डीएम शामली को ज्ञापन सोप अपना विरोध प्रकट किया