शिक्षक की पिटाई से छात्र ने तोड़ा दम

in #news2 years ago

कसाव चौकी क्षेत्र निवासी कक्षा नौ के छात्र की उपचार के दौरान कानपुर के अस्पताल में मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि विद्यालय के अध्यापकों ने उस पर घड़ी चोरी का इल्जाम लगाकर बुरी तरह लात घूसों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उपचार के लिए उसे सौ शैया अस्पताल और फिर यहां से कानपुर के लिए रेफर कर दिया गया। 2 दिन बाद वहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।
कसावा चौकी क्षेत्र के ग्राम पश्चिमी मड़ैया निवासी जहांगीर खां ने बताया कि उनका 15 वर्षीय पुत्र दिलशाद उर्फ राजा शनिवार को रामलीला मैदान के पास स्थित आर एस इंटर कॉलेज में कक्षा 9 में दाखिला लेने के लिए गया था। अध्यावकाश के दौरान लगभग 11:30 बजे विद्यालय के अध्यापक थाना सौरिख के ग्राम कूकापुर निवासी शिव कुमार यादव ने उस पर घड़ी चोरी का इल्जाम लगा कर कमरे में ले ले गए। इस दौरान शिव कुमार का भाई अध्यापक प्रभाकर और ग्राम पलिया बूचपुर निवासी विवेक यादव ने एक राय होकर उसे लात घूसों से बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया। दर्द से कराहते हुए घर पहुंचे किशोर को अचानक उल्टियां होती देख परिजन घबरा गए और आनन-फानन में उसे उपचार के लिए सौ शैया अस्पताल लेकर पहुंचे। एक दिन के बाद रविवार की शाम हालत गंभीर होने पर उसे यहां से रेफर कर दिया गया। परिजनों ने कानपुर के मुरारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां सोमवार की देर शाम करीब 8 बजे उपचार के दौरान दिलशाद की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पीडि़त पिता ने अध्यापक शिव कुमार यादव, प्रभाकर व विवेक यादव के खिलाफ मार पीट कर हत्या करने की तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।0092.jpg