स्काउट गाइड गतिविधियों से बालकों का सर्वांगीण विकास होता- चौधरी

in #news2 years ago

देसूरीIMG-20220806-WA0042.jpg। राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड स्थानीय संघ सादड़ी के तत्वावधान में आयोजित पांच दिवसीय द्वितीय व तृतीय सोपान शिविर के चौथे दिन संघ के प्रधान एवं संरक्षक नेनाराम सीरवी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड गतिविधियों द्वारा बालकों का सर्वांगीण विकास होता है। साथ ही कहा की स्काउट गतिविधियों से बालक के जीवन में सादगी, सदाचार,आत्मा विश्वास, ईमानदारी, मितव्ययिता, नियमितता इत्यादि गुणों का विकास होता है। इन्हीं गतिविधियों को वह अपने जीवन में उतार कर अपना व्यक्तित्व निर्माण करता है। इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों,बालक-बालिकाएं द्वारा सीरवी का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। पुरुषोत्तम पुरी गोस्वामी ने बताया कि शिविर गतिविधियां नियमित कालांश व्यवस्था के अनुरूप कार्य हो रहा है और विभिन्न कौशलों को सीख रहे हैं।साथ ही बताया कि नेनाराम सीरवी देसूरी द्वारा 4.5 लाख रुपए खर्च कर जिला मुख्यालय पर स्काउट हर्ट का निर्माण करवाया जा रहा है। इस दौरान महेंद्र सिंह गेहलोत नारलाई, हेमन्त कुमार गर्ग,रमेशकुमार सोलंकी, लक्ष्मणलाल राठौड़, ढलाराम राठौड़,करमा राम,भंवरलाल पंवार,मेघाराम परिहार, निर्मला पुरी गोस्वामी,कौशल्या पुरी गोस्वामी,सरस्वती पालीवाल,प्रेम पुरी गोस्वामी,सोहनलाल सहित कार्मिक मौजूद थे।