महिलाओं ने कई गांवों में रोपे पौधे:- महिलाओं को पौधारोपण को प्रेरित कर रहीं अधिकार सखी

in #news2 years ago

bp 0508 sa.jpg
नगर. इब्तिदा संस्था से जुड़ी अधिकार सखियां पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये अब अपने गांवों में महिलाओं को पौधारोपण के लिये प्रेरित कर रहीं है.
संस्था की ब्लॉक कॉर्डिनेटर सपना चौहान ने बताया कि अधिकार सखियों और अधिकार समिति के सदस्यों ने कई गांवों में करीब पांच सौ पौधों का रोपण किया. उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा महिला सखियों को विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय का भ्रमण कराया था. कार्यालय में अधिकारियों से चर्चा कराई गई थी. चर्चा में पर्यावरण को लेकर हुई चर्चा के बाद अधिकार सखियों द्वारा पौधारोपण कराने का संकल्प लिया गया था. अब गांव की अधिकार सखी महिला सशक्तिकरण के अलावा ग्रामीण महिलाओं को पौधारोपण के लिये प्रेरित कर रहीं है. संस्था द्वारा मांढैरा की नर्सरी से पौधा लेकर गांवों के सार्वजनिक स्थानों एवं श्मशानों में पौधा रोपण किया. इस दौरान महिलाओं ने गांव तरोंडर, मुंढेरा, पथरोडा, पालकी, खखावली, मनौता समेत अन्य गांवों में पौधारोपण किया. तथा महिलाओं को पौधारोपण के फायदे बताए. इस दौरान नरेंद्र चौधरी, मंजू, राजवती, बबली, भावना, गुड्डी, सुखबीर समेत अन्य लोग मौजूद रहे.

Sort:  

सर मैंने आपकी खबरों को लाइक कर दिया आप भी मेरी खबरों को लाइक कर दे