मायके की याद"

in #news2 years ago

"

मायके से दूर ही कहाँ होते हैं ,
जो मायके की याद आयेगी ,
याद तो आती ही उसकी है ,
जिससे कभी दूर हो ।
शिक्षा संस्कार जो मायके में मिले ,
रहते हैं उम्र भर साथ ,
हर घड़ी हैं व्यवहारों में ,
झलका ही जाते हैं मायके को ,
माता-पिता , भाई-बहन ,
हर रिश्तेनाते जो बस जाते हैं ,
दिल में , होते ही कहाँ है दूर ?
जो मायके की याद आयेगी ,
संग सहेली , बचपन के खेल- खिलौने ,
हर चित्र मस्तिष्क के पटल पर छप जाते हैं ,
अलग होते ही कहाँ हैं हमसे ?
जो मायके की याद आयेगी ,
हर सपने जो बचपन मे देखे ,
कुछ हो गये पूरे , कुछ रह गये अधूरे ,
आज भी वही आते हैं याद सपनो में ,
जब पूछता है कोई ,
मायके की याद आती है ?
जवाब खुद ही को दे देती हूँ हर बार ,
मायके से दूर ही कहाँ होते हैं ,
जो मायके की याद आयेगी ,
याद तो आती ही उसकी है ,
जिससे कभी दूर हो ।