आज़ादी का अमृत महोत्सव..

in #news2 years ago

आज़ादी का अमृत महोत्सव..
🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳 🇮🇳

देश मना रहा है
आज़ादी के पचहत्तर साल,
हर घर तिरंगा,
लाल किले से ललकार,
हजारों बच्चे 15 अगस्त की
सुबह तिरँगी टोपियों में सजे
दिखाई देंगे,
उन्नति के गुणगान भी होंगे,
ये देश की एक तस्वीर है।

दूसरी तस्वीर.......
राजधानी की हर रेडलाइट
पर बिखरे हुए बाल
मासूम सी अर्धनग्न बच्चियां
हाथ में तिरंगे बेचती हुई
और लाखों की गाड़ियों में
बन्द शीशों से करते उनसे
मोलभाव लोग,
पेट भरने की खातिर
खुले आसमान के नीचे सोते
स्कूल जाने की उम्र
ये भी भारत है,
इनके भी हैं सपने,
गाँव छोड़ शहर को आये,
ठेकेदारों ने वोट बनवाये,
छुटभैये नेतागिरी चमकाएं,
वोट बैंक हैं ये सब,
हर घर तिरंगा लहराए,
पर ये घर कहाँ से लाएं,
भूखे पेट ना सोया जाए,
देश आजादी का
अमृत महोत्सव मनाये??

तीसरी तस्वीर.....
सफेद लिबास में नेता
सायें सायें भागती सरकारी
लालबत्ती वाली गाड़ियां,
हुक्म बजाती नोकरशाही,
अखबारों के प्रथम पृष्ठ पर
अपनी उपलब्धियों के विज्ञापन,
ये देश आंकड़ों पे चलता है,
सब यूँ ही चलता है,
राजनीतिज्ञों के बढ़ते
बैंकबैलेंस चल अचल संपत्ति
आम जनता ठगी ठगी,
कुछ समझ ना आये,
आजादी का अमृत महोत्सव
मनाएं ??

पचहत्तर साल हो गए
आजादी को,
क्या हम आज़ाद हो पाए?
भृष्टाचार से,
बेईमानी से,
बेरोजगारी से,
भूखमरी से,
भाई भतीजावाद से,
रिश्वतखोरी से,
झूठ की राजनीति से,
धार्मिक असहिष्णुता से,
बस आम आदमी यही
सोच रहा कि
आज़ादी का अमृत महोत्सव
कैसे मनाये,
आज़ादी का महोत्सव।

Sort:  

Please follow me and like my News 🙏💐