वन विभाग की जमीन जोत रहे ट्रेक्टर कल्टीवेटर को रेंजर ने पकड़ा किया सीज।

in #news2 years ago

IMG_20220605_133208.jpgलखीमपुर खीरी जिले के दक्षिण निघासन रेंज में वन विभाग की जमीन जोतने की सूचना पर मौके पर पहुंचे रेंजर ने ट्रेक्टर कल्टीवेटर को पकड़ कर सीज कर दिया ,कार्यवाही के विरोध में लोग रेंज परिसर में धरने पर बैठ गए।

आपको बता दें दक्षिण निघासन वन रेंज क्षेत्र के मूड़ा बुजुर्ग बीट में वन विभाग की जमीन जोतने की सूचना पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे रेंजर अनिल कुमार ने ट्रेक्टर कल्टीवेटर को पकड़ कर रेंज लाकर विधक कार्यवाही करते हुये उसे सीज कर दिया ,वन विभाग के द्वारा की गई कार्यवाही के विरोध में किसान धरने पर बैठ गए ,किसानों का आरोप है वह उनकी जमीन है जबकि राजस्व विभाग के द्वारा पैमाइश के बाद यह पता चला है कि जहां पर ट्रेक्टर से जुताई की जा रही थी वह जमीन वन विभाग की है।
रेंजर अनिल कुमार ने बताया ट्रेक्टर कल्टीवेटर को सीज करते हुये मामले की सूचना उच्चाधिकारियों को दी गयी है यदि वन विभाग की जमीन पर किसी के द्वारा विधि विरुद्ध अतिक्रमण या कब्जा करने का प्रयास किया जाएगा तो कार्यवाही की जायेगी।