65 साल में 19 रुपए से शुरू होकर 35 हजार रुपए तक पहुंची 99 वर्षीय बोयतराम डूडी की पेंशन

in #news2 years ago

65 साल में 19 रुपए से शुरू होकर 35 हजार रुपए तक पहुंची 99 वर्षीय बोयतराम डूडी की पेंशन
9dx1buQgbeadmdmWRrtG6fdaMVqYDULGAfESANqKypyYJwjbG8mWy1v3LnN1BusLEyA4koqNQqLrGJuedKVinT5aMPX8hMEU7Ltfpe5FYZGxgbyjaUb6pPZttt5exBRA2bH7F1yFZ5RTJMvmoMtcaNGK9xFT3CHDQNfppGXx3MTTFLput2Dv9A2WBF5HvsPYAhp3Fxqd8.jpeg

राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी के पास गांव भोड़की के रहने वाले बोयतराम डूडी 21 जुलाई को 99 वर्ष के हो चुके हैं। बोयतराम बीते 64 साल से सरकारी पेंशन पा रहे हैं। 19 रुपए से शुरू हुई इनकी पेंशन की रकम वर्तमान में 35 हजार रुपए से ज्यादा पहुंच चुकी है ।
पूर्व सैनिक बोयतराम डूडी दूसरे विश्व युद्ध में छह मोर्चों पर जंग लड़ चुके हैं और राजस्थान में सर्वाधिक समय तक पेंशन पाने वाले इकलौते शख्स हैं।
बोयतराम डूडी की पेंशन 2/8
बोयतराम मूलरूप से राजस्थान के झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी के पास गांव भोड़की के निवासी हैं।
65 साल में 19 रुपए से शुरू होकर 35 हजार रुपए तक पहुंची 99 वर्षीय बोयतराम डूडी की पेंशन 3/8बीते साल इंटरव्यू के दौरान में बोयतराम डूडी ने छह दशक तक लगातार पेंशन पाने का अनूठा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवाने की पूरी दिलचस्प कहानी भी बताई । बताया कि उनका 21 जुलाई 1923 को उनका जन्म गांव भोड़की में हुआ और महज 19 साल की उम्र में उन्होंने आर्मी ज्वाइन कर ली। 65 साल में 19 रुपए से शुरू होकर 35 हजार रुपए तक पहुंची 99 वर्षीय बोयतराम डूडी की पेंशन 5/8
साल 1939 से 1945 के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध में उन्होंने अन्य सैनिकों के साथ लीबिया और अफ्रीका में छह मोर्चों पर बहादुरी से जंग लड़ी । 65 साल में 19 रुपए से शुरू होकर 35 हजार रुपए तक पहुंची 99 वर्षीय बोयतराम डूडी की पेंशन 6/8
बोयतराम डूडी बताते हैं कि उनकी बटालियन के 80 फीसदी सैनिक द्वितीय विश्व युद्ध में शहीद हो गए थे। ​इसके बावजूद डूडी ने अदम्य साहस के साथ लड़ते रहे। इसके लिए इन्हें चार मेडल भी मिले।