Mere Humsafar: पाकिस्तानी सीरियल में हिंदू संस्कृति दिखाने पर हुआ बवाल, ट्रोल्स के निशाने पर आया शो

in #news2 years ago

क्या आप पाकिस्तान के सीरियल्स देखते हैं? यदि हां, तो आपने इस बात पर जरूर गौर किया होगा कि पाकिस्तान के हर टीवी सीरियल में इस्लाम और सूफी की छाप होती है। जी हां, वहां के हर शो में पाकिस्तान के कल्चर काे दिखाया जाता है। हालांकि इसके इतर, पाकिस्तान के शो 'मेरे हमसफर' के एक एपिसोड में हिंदू कल्चर का जिक्र किया गया। एपिसोड की झलक सामने आने के बाद से ही यह शो विवादों का मुद्दा बन गया। सोशल मीडिया पर लोग इसकी खूब आलोचना कर रहे हैं। लेकिन सवाल यह उठता है कि 'मेरे हमसफर' में ऐसा क्या दिखाया गया जिसकी वजह से इसे ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है?
दरअसल इस शो के एक एपिसोड में दादी की अंतिम विदाई दिखाई जा रही थी। इस सीन के दौरान शो की पूरी स्टारकास्ट ने सफेद कपड़े पहने हुए थे। बस यही वजह है कि वहां के लोगों ने इस शो पर निशाना साधना शुरू कर दिया है। दरअसल, वहां पर किसी की विदाई के समय सफेद कपड़े पहनना हिंदू का कल्चर माना जाता है। क्योंकि हिंदू धर्म के अनुसार जब किसी का निधन हो जाता है तब सफेद कपड़े पहने जाते हैं। लेकिन यह पाकिस्तान में ऐसा रिवाज नहीं है।Screenshot_2022-08-03-14-48-04-40.png