मतदेय स्थलो की सूची उपलब्ध कराने के निर्देश

in #news2 years ago

IMG-20220831-WA0168.jpg बिजनौर

उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0रा0 अरविन्द कुमार सिंह की अध्यक्षता में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुपालन में समस्त सांसद/विधायक तथा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियोें के साथ मतदेय स्थलों के सम्भाजन के संबंध में उनके कार्यालय कक्ष में सायं 05ः00 बजे बैठक आहुत की गयी। उन्होंने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जिला बिजनौर में अवस्थित समस्त विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में जिसमें 04-बिजनौर एवं 05-नगीना (अ0जा0), माननीय विधायकगण 17-नजीबाबाद , 18-नगीना (अ0जा0), 19-बढ़ापुर, 20-धामपुर, 21-नहटौर (अ0जा0), 22-बिजनौर, 23 चान्दपुर एवं 24-नूरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार मतदेय स्थलों के सम्भाजन से संबंधित मतदेय स्थलों की सूची उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने उपस्थित सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों का आह्वान किया कि इस महत्वपूर्ण कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें ताकि आयोग को स्वच्छ मतदेय स्थलों की सूची प्रेषित की जा सके।
उन्होंने वर्ष 2022 में मतदेय स्थलों की विवरण की विधानसभा वार जानकारी देते हुए बताया कि 17- नजीबाबाद में 391 जिसके सापेक्ष भौतिक सत्यापन के आधार पर प्रस्तावित मतदेय स्थलों की संख्या 364 अर्थात विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रवार कम हुए मतदेय स्थलों की संख्या 27 है। इसी प्रकार 18- नगीना विधानसभा क्षेत्र में 406 मतदेय स्थल के सापेक्ष 392 कम हुए 14, 19- बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र में 415 के सापेक्ष 403 कम हुए 12, 20-धामपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत 326 के सापेक्ष 322 कम हुए 04, 21-नहटौर के अंतर्गत 354 के विपरीत 348 कम हुए 06, 22-बिजनौर विधानसभा क्षेत्र के 472 के सापेक्ष में 455 कम हुए 17, 23-विधानसभा क्षेत्र चांदपुर 371 के सापेक्ष में 365 कम हुए 06 तथा 24- नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कुल 376 के सापेक्ष 353 जिनमें 23 मतदेय स्थल क्षेत्रवार कम किए गए हैं। इस प्रकार कुल 3111 मतदेय स्थलों के सापेक्ष 3002 भौतिक सत्यापन के आधार पर प्रस्तावित मतदेय स्थल हैं, जिसमें 109 मतदेय स्थल कम किए गए हैं।
इस अवसर पर समस्त निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी, सहायक निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी ,राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मुनीष त्यागी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस, यादराम सिंह चंदेल आरएलडी, चौधरी धीर सिंह बीजेपी, अखलाक पप्पू समाजवादी पार्टी, मोहम्मद सिद्दीक बीएसपी सहित समस्त सांसद विधायक प्रतिनिधि व संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे

IMG-20220831-WA0169.jpg