सैनिक सम्मान बचाओ यात्रा का आगाजआज बाड़मेर से झुंझुनू तक

in #newslast year

Uploading image #1...

यात्रा का मुख्य उद्देश्य सैनिकों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करना है
बाड़मेर @न्यू अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर कर पूर्व सैनिको के आरक्षण को वर्गवार बांटने से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए सुधार की मांग l परिषद के अध्यक्ष कैप्टन हीर सिंह भाटी, उपाध्यक्ष खियाराम चौधरी ने बताया कि राज्य सरकार ने 7दिसंबर 2022को अधिसूचना जारी की हैं l इस क्रम में कल पूर्व सैनिक सगठन जयपुर की एक टीम बाड़मेर पहुंची l इस सैनिक सम्मान बचाओ यात्रा का मुख्य उद्देश्य सैनिकों की मांगो को लेकर पूर्व सैनिकों को जागृत किया गया l इस रैली साथ ही उक्त यात्रा के अध्यक्ष कैप्टन हीर सिंह भाटी ने हरी झंडी दिखाकर बाड़मेर से रवाना किया गया और 27अगस्त को 2500km की यात्रा झुंझुनूं में समापन होगा l बाड़मेर मे कल सुबह 9.00बजे महावीर पार्क में सभी भूत पूर्व सैनिक सगठन एकजुट हुए और जयपुर टीम के अध्यक्ष सत्येम मांजू ने सैनिकों व विरागनाओ की समस्या के बारे में जानकारी ली और सैनिकों को अपने अधिकारों के बारे में जागरूक रहने को कहा और एकजुट होकर मांगो को सरकार तक पहुंचाने की बात कही , सरकार से मुख्य मांग - (1)SLP वापस ली जाए
(2)सैनिकों के आरक्षण को जातिगत ना बांटकर एक ही मैरिट बनाया जाए l
इन दोनों मांगों को लेकर आज जिला कलेक्टर महोदय को मुख्यमंत्रीजी के नाम सात सूत्री मांगों को लेकर बाड़मेर टीम के उपाध्यक्ष खेमाराम जी के नेतृत्व में और अन्य पूरी बाड़मेर टीम के साथ ज्ञापन सौंपा गया l उसके बाद में इस टीम को बाड़मेर टीम को हरी झंडी दिखाकर बायतु के लिए रवाना किया गया इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य सैनिकों को अपने हितों के प्रति जागरूक करना है उसके बाद में 11.00बजे बायतु तहसील पर अमर जवान ज्योति पर नमन करते हुए पूर्व सैनिकों द्वारा बायतु SDM को मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्री मांगों का ज्ञापन दिया गया और बालोतरा जिला मुख्यालय पर दोपहर 12.30बजे यात्रा पहुंची l
ओर बालोतरा कलेक्टर महोदय जी को मुख्यमंत्री महोदय जी के नाम सात सूत्री मांगों पर ज्ञापन सौंपा गया उसके बाद में यात्रा शाम 5.00बजे शेरगढ़ तहसील मुख्यालय पहुंची और कल सुबह 9.00बजे SDM महोदय जी को मुख्य्मंत्री महोदय जी के नाम सात सूत्री मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा जाएगा बाद में जोधपुर मुख्यालय मार्च करेंगी यात्रा का मार्गदर्शन कैप्टन खियाराम चौधरी, कैप्टन हीर सिंह भाटी बायतु से कैप्टन लालाराम चौधरी और कैप्टन भोमाराम गोदारा बालोतरा कर रहे थे सैनिक सम्मान बचाओ यात्रा में कई जिला मुख्यालय से सैनिकों ने भाग लिया l यात्रा में शामिल सदस्य के नाम सत्यवीर पूनिया, जय सिंह, मनोज कुमार, संदीप कुमार, महावीर सिंह(अलवर टीम,) सुरजीत सिंह, मोटाराम बेनीवाल, सत्यनारायण, सुरेश शर्मा, अनिल भालोठिया,सत्यम मांजू, विनोद यादव, रतन जागिड़,अन्य जयपुर टीम