ड्यूटी का निर्वहन न करने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही की मांग

in #news2 years ago

plice.jpeg

P. O news

ड्यूटी का निर्वहन न करने पर थानाध्यक्ष के खिलाफ मामला दर्ज करके कार्यवाही की मांग
नून द्वारा निर्धारित कार्य को न करने, संज्ञेय मामलों में रिपोर्ट दर्ज न करने, अपराधी को बचाने एवं उसे संरक्षण देने और अन्य व्यक्ति को होने वाले नुकसान को दरकिनार करने के मामले में पुलिस प्रशासन के आलाधिकारियों से लेकर पुलिस आयुक्त लखनऊ तक को इस बात का प्रार्थना-पत्र लिखा गया कि थानाध्यक्ष गुडंबा कुलदीप गौड़ और सब-इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार के विरुद्ध मामला दर्ज करके कार्यवाही की जाए।

मामला यह था कि शिकायतकर्ता के घर की एक महिला के साथ हुई सोने की चेन की लूट की घटना 23 मई, 2022 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा कारित की गई, जिसमे लुटेरे की हिंसक वारदात के कारण महिला को चोट भी आई लेकिन लगातार अथक प्रयास के बाद भी लूट की वारदात की रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई जबकि, प्रार्थना-पत्र लेकर बिना मुकदमा पंजीकृत किए आलोक यादव मौके पर जाकर सारी जानकारी एकत्र किए लेकिन मुकदमा दर्ज नहीं हुआ। अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय का कहना है कि ऐसे में यह संदेह होना लाजमी है कि पुलिस की अपराधियों से साठ-गाँठ है, मामला लूट में हिस्स्सेदारी जैसा लगता है, अन्यथा ऐसा कोई कारण नहीं था की संज्ञेय अपराधों के मामलों में भी प्रथम सूचना रिपोर्ट न दर्ज की जाए, जिसे दर्ज करना बाध्यकारी है क्योंकि पुलिस का कार्य है पीड़ित की पीड़ा को दर्ज करके कार्यवाही करे लेकिन, ऐसा कुछ नहीं किया गया।

भुक्तभोगी अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि पुलिस द्वारा यह कहना कि परेशान होने की जरूरत नहीं है बिना रिपोर्ट दर्ज किए भी हम आपका कार्य करवा देंगे पुलिस के पास ऐसे लोगों की जानकारी रहती है, देखता हूँ किस इलाके के चोर का यह कारनामा है जिससे ऐसा लगता है कि पुलिस अपराधी एवं अपराध को संरक्षण देने एवं बचाने की नियति की वजह से प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज नहीं की जबकि, उन्हें यह भली-भांति मालूम था कि इससे नुकसान होगा और अपराधी किसी अन्य व्यक्ति को भी शिकार बना सकता है। उन्होंने कहा कि यदि कार्यवाही न हुई तो सरकारी सेवक द्वारा निर्धारित कार्य का पालन न करने के मामले में अदालत से कार्यवाही करने की प्रार्थना की जाएगी।