मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी करेगी समाजहित में कार्य करने वालो का सम्मान

in #news2 years ago

शहडोल। नेशनल मुस्लिम सोसाइटी शहडोल के द्वारा मुस्लिम रत्न अवॉर्ड प्रदान किया जाएगा
कार्यक्रम के संयोजक शानउल्ला खान ने बताया कि, मुस्लिम समाज के लोग जिन्होंने, देश समाज, और शहर के हित में बेहतर काम किया हो उसे नेशनल मुस्लिम वेलफेयर के मुस्लिम रत्न अवार्ड से सम्मानित किया जाना है।
जिसमे शहडोल संभाग के तीनों जिले शहडोल,अनूपपुर ,उमरिया के रहने वालों लोगो को शामिल किया गया है। कार्यक्रम के संयोजक शानउल्ला खान ने आगे बताया की वो सभी लोग इस अवार्ड के हक़दार होंगे जिन्होंने किसी भी क्षेत्र में देश के साथ ही मुस्लिम समाज और जिले का नाम रोशन किया है। संयोजक ने बताया कि, खेल के क्षेत्र से लेकर मेधावी छात्र-छात्राओं डॉक्टर, इंजीनियर बेहतर शासकीय सेवाएं देने वाले, वर्तमान एवं पूर्व समाजसेवी, राजनैतिक क्षेत्र एवं एनजीओ के क्षेत्र में बेहतर काम करने वाले ,व्यापारिक क्षेत्र में, समाज के लिए बेहतर काम करने वाले, एवं भारतीय सेना के तीनो शाखाओं के हर क्षेत्र पर काम करने वाले, एवं वर्तमान और पूर्व सेना में या देश के लिए किसी युद्ध मे शामिल होने वाले, एवं मस्जिद एवं मदरसा में बेहतर काम करने वाले बच्चों को उर्दू तालीम देने वाले, लोगों का सम्मान किया जाएगा आपको बताते चलें की शानउल्ला खान विगत कई वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में काम कर रहे हैं।कार्यक्रम संयोजक शानउल्ला खान ने बताया कि जो लोग इस मुस्लिम रत्न कार्यक्रम में हिस्सा लेना चाहते हैं वह अपना बायोडाटा 28 फरवरी तक शहडोल के गांधी चौक में स्थित स्पोर्ट्स कॉन्प्लेक्स में जमा करा सकते हैं। वही कार्यक्रम 12 मार्च 2023 को होना निश्चित हुआ है,वही शानउल्ला खान ने बताया कि नेशनल मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा जो मुस्लिम रत्न अवॉर्ड दिया जाना है। उसका असल मकसद मुस्लिम समाज के लोग समाज एवं देशहित में बढ़-चढ़कर काम करते हुए अपना निशान छोड़ो
![20230211_153947.jpg](UPLOAD FAILED)
जिससे समाज की आने वाली पीढ़ी बेहतर कामों से प्रेरणा ले सकें यही इस कार्यक्रम का मकसद है।
![20230211_153928.jpg](UPLOAD FAILED)

IMG-20230211-WA0017.jpg