दुर्गा अष्टमी पर शक्तिपीठों पर उमड़ श्रद्धा का सैलाब

in #news2 years ago

FORT 02.jpg
चित्तौड़गढ़। दुर्गा अष्टमी के पावन पर्व पर जिले के शक्तिपीठों पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा। दुर्ग स्थित कालिका माता मंदिर पर तड़के से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हुआ जो शाम तक चलता रहा। मंदिर में भारी भीड़ के चलते दूर पर कई बार जाम के हालात हो गए वहीं कालिका माता मंदिर में महाराणा मेवाड़ परिवार की ओर से हवन यज्ञ भी किया गया। महाराणा की कुलदेवी बाण माता मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला जारी था। मेवाड़ के प्रसिद्ध शक्तिपीठ झांतला माता मंदिर में भी सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। मंदिर परिसर में में ही हवन यज्ञ सहित विविध धार्मिक अनुष्ठान किए गए। बेगू स्थित जोगणिया माता मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही यहां मध्य प्रदेश सहित प्रदेश के आसपास के क्षेत्रों में काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। इसके अलावा जिले के अन्य शक्तिपीठ आसावरा माता मंदिर में भी लोगों की भारी भीड़ रही ,जिले के अन्य शक्तिपीठ सगरा माता लालबाई फूलबाई मंदिर, एलवा माता ,निम्बाहेड़ा के अंबा माता मंदिर में भी श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। FORT 01.jpg