जलझूलनी एकादशी पर श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी, निकाली भव्य शोभा यात्रा

in #news2 years ago

12.jpg
बस्सी। बस्सी में जलझूलनी एकादशी पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जो राजघराने से शुरु होकर मुख्य बाजार से होते हुए बस्सी के सभी मंदिरों से अलग अलग बेवाण में विराजित प्रतिमाओं की शोभायात्रा लक्ष्मीनाथ कुण्ड पर सभी प्रतिमाओं को पानी में झुलाने के लिए लाए वहां सभी प्रतिमाओं को लक्ष्मीनाथ कुंड में झुलाया गया। उसके बाद आरती का आयोजन रहा।
आरती के बाद परंपरा के अनुसार राजघराने के राव यशवर्धन सिंह द्वारा कुंड में नारियल फेंका गया जैसे ही नारियल कुण्ड में डाला गया कुंड के आसपास की छत पर बैठे हैं श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाना शुरू किया। बस्सी क्षेत्र के सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पानी में डुबकी लगाने का आनंद लिया।
बता दें कोरोना की वजह से 2 साल बाद यह आयोजन होने से लोगों ने पूरी कसर इस साल निकाल दी। श्रद्धालुओं का कहना है कि ऐसी अनोखी परंपरा मेवाड़ में कहीं और नहीं देखने को मिलती है।