जट्टारी में सफाई व्यवस्था का लिया जायजा, साफ-सफाई में लापरवाही बर्दाश्त नहींः अमित अत्री

in #news2 years ago

20220409_164819.jpg
अलीगढ़। नवदुर्गे और पवित्र रमजान माह में सफाई व्यवस्था दुरूस्त बनाये रखने के लिए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. के निर्देश पर एवं अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सैना के आदेश पर नगर पंचायत जट्टारी के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार अत्री ने पंचायत के क्षेत्रों का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने सफाई नायकों को साफ-सफाई के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिये और कहा कि सफाईकर्मी अपना कार्य मेहनत और लग्न के साथ करें।
नगर पंचायत के वरिष्ठ लिपिक अमित कुमार अत्री ने बताया कि उनके द्वारा नगर पंचायत के क्षेत्र माधौनगर, मैन रोड, नई बस्ती, रावण टीला, रैवाडियान तालाब, अजीतनगर, उसरह रोड आदि का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर गंदगी मिली, जिस पर उन्होंने सफाई कर्मियों को विशेष अभियान चलाकर साफ-सफाई किये जाने के निर्देश दिये और कहा कि अगर सफाई कार्य में लापरवाही पाई गई तो उच्चाधिकारियों द्वारा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अमित अत्री ने सफाई नायकों से कहा कि प्रशासन के साफ-सफाई को लेकर सख्त निर्देश है, इसलिए सभी सफाईकर्मी किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतें। निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ लिपिक अमित अत्री के साथ नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।